advertisement
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की 44वीं बैठक में कई सारे अहम फैसले लिए गए हैं. बीते दिनों हुई मेडिकल सप्लाई में शॉर्टेज और बढ़ती कीमतों के बाद मांग उठी कि इन जरूरी चीजों में लगने वाले टैक्स पर राहत दी जाए. इसलिए जीएसटी काउंसिल बैठक में कई सारी दवाओं, मेडिकल सप्लाई, ऑक्सीजन, ऑक्सीजन से जुड़े यंत्रों पर GST घटाया गया है. वहीं ब्लैक फंगस से जुड़ी दवाओं पर जीएसटी हटा दिया गया है. लेकिन शर्त ये है कि बदला हुआ टैक्स कैप अगस्त के आखिर तक और सितंबर की शुरुआत तक ही लागू होगा.
पिछले दिनों रेम्डेसिविर इंजेक्शन की भारी किल्लत की खबरें आईं. लोगों ने कई गुने भाव पर इसे ब्लैक मार्केट से खरीदा. अब सरकार ने फैसला किया है कि इस इंजेक्शन पर जीएसटी 5% ही लगेगा. इसके अलावा इलेक्ट्रिक फर्नांसेज, तापमान जांचने का यंत्र पर जीएसटी घटाकर 5%, एंबुलेंस पर टैक्स घटाकर 12% कर दिया गया है.
राज्यों की प्रमुखता से मांग थी कि वैक्सीन पर लगने वाले जीएसटी को घटाया जाना चाहिए. लेकिन सरकार ने फैसला किया है वैक्सीन पर जीएसटी 5% पर ही बरकरार रहेगा. इससे पहले केंद्र सरकार ने चौंकाते हुए ऐलान कर दिया था कि 75% वैक्सीन केंद्र ही खरीदकर राज्यों को फ्री में बांटेगा, वहीं केंद्र ही इसका जीएसटी भी भरेगा. लेकिन जीएसटी से होने वाली करीब 70% कमाई ही राज्यों को दी जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)