Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ब्लैक फंगस की दवा पर कोई GST नहीं,दूसरी मेडिकल सप्लाई पर घटा टैक्स

ब्लैक फंगस की दवा पर कोई GST नहीं,दूसरी मेडिकल सप्लाई पर घटा टैक्स

रेम्डेसिविर इंजेक्शन पर जीएसटी 12% से घटकर 5% हुआ

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>जीएसटी काउंसिल की बैठक</p></div>
i

जीएसटी काउंसिल की बैठक

(फोटो : द क्विंट)

advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की 44वीं बैठक में कई सारे अहम फैसले लिए गए हैं. बीते दिनों हुई मेडिकल सप्लाई में शॉर्टेज और बढ़ती कीमतों के बाद मांग उठी कि इन जरूरी चीजों में लगने वाले टैक्स पर राहत दी जाए. इसलिए जीएसटी काउंसिल बैठक में कई सारी दवाओं, मेडिकल सप्लाई, ऑक्सीजन, ऑक्सीजन से जुड़े यंत्रों पर GST घटाया गया है. वहीं ब्लैक फंगस से जुड़ी दवाओं पर जीएसटी हटा दिया गया है. लेकिन शर्त ये है कि बदला हुआ टैक्स कैप अगस्त के आखिर तक और सितंबर की शुरुआत तक ही लागू होगा.

रेम्डेसिविर पर जीएसटी 12% से घटकर 5% हुआ

पिछले दिनों रेम्डेसिविर इंजेक्शन की भारी किल्लत की खबरें आईं. लोगों ने कई गुने भाव पर इसे ब्लैक मार्केट से खरीदा. अब सरकार ने फैसला किया है कि इस इंजेक्शन पर जीएसटी 5% ही लगेगा. इसके अलावा इलेक्ट्रिक फर्नांसेज, तापमान जांचने का यंत्र पर जीएसटी घटाकर 5%, एंबुलेंस पर टैक्स घटाकर 12% कर दिया गया है.

4 कैटेगरी के प्रोडक्ट पर जीएसटी तय

4 कैटेगरी के प्रोडक्ट के लिए जीएसटी निर्धारित किया गया है.. मेडिसिन, ऑक्सीजन, ऑक्सीजन जनरेशन से जुड़े यंत्र, टेस्टिंग किट और दूसरी मशीनें और कोरोना से जुड़ी राहत सामग्री. इन चीजों पर नई दरों का जल्द ही ऐलान किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वैक्सीन पर नहीं घटा जीएसटी

राज्यों की प्रमुखता से मांग थी कि वैक्सीन पर लगने वाले जीएसटी को घटाया जाना चाहिए. लेकिन सरकार ने फैसला किया है वैक्सीन पर जीएसटी 5% पर ही बरकरार रहेगा. इससे पहले केंद्र सरकार ने चौंकाते हुए ऐलान कर दिया था कि 75% वैक्सीन केंद्र ही खरीदकर राज्यों को फ्री में बांटेगा, वहीं केंद्र ही इसका जीएसटी भी भरेगा. लेकिन जीएसटी से होने वाली करीब 70% कमाई ही राज्यों को दी जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Jun 2021,04:19 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT