Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Haryana Budget 2023: शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन, टैक्स हरियाणा बजट की बड़ी बातें

Haryana Budget 2023: शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन, टैक्स हरियाणा बजट की बड़ी बातें

Haryana Budget Highlights 2023: बजट में 20 हजार एकड़ क्षेत्र में प्राकृतिक खेती का लक्ष्य रखा गया है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Haryana Budget 2023: CM मनोहर लाल खट्टर पेश कर रहे हैं बजट,कोई नया टैक्स नहीं</p></div>
i

Haryana Budget 2023: CM मनोहर लाल खट्टर पेश कर रहे हैं बजट,कोई नया टैक्स नहीं

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

हरियाणा (Haryana Budget 2023) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश कर रहे हैं. गठबंधन सरकार का ये चौथा बजट है. कुल 1 लाख 83 हजार 950 करोड़ का बजट पेश किया जा रहा है. सबसे खास बात है कि बजट में कोई नया टैक्स नहीं है.

बजट की खास बातें

  • 20 हजार एकड़ क्षेत्र में प्राकृतिक खेती का लक्ष्य

  • तकनीकी शिक्षा के लिए 1663 करोड़

  • कृषि और अन्य गतिविधियों के लिए 7342 करोड़

  • गृह विभाग के लिए 6826 करोड़ रुपए

  • 2023-24 में कोई नया टैक्स नहीं

  • दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना की शुरुआत

  • पेंशन के लिए 13 हजार करोड़ रुपए

  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास के लिए 7202 करोड़ रुपए

  • स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी के लिए 5017 करोड़ रुपए

  • सिंचाई एवं जल संसाधन के लिए 6598 करोड़

  • बिजली विभाग के लिए 8274 करोड़ रुपए

  • बुढ़ापा पेंशन 250 रुपए बढ़ाई गई

  • एसवाईल के निर्माण के लिए 101 करोड़

  • गुरुग्राम में 700 बेड का मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल बनेगा

  • 200 मिनी बसें चलाई जाएंगी

  • गुरुग्राम में एक प्रोद्योगिकी केंद्र खोला जाएगा

  • 11 जिलो में नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज खुलेंगे

  • 7 जिलों में एकीकृत सैनिक सेंटर खोले जाएंगे

  • किलोमीटर स्कीम के तहत 1 हजार बसें चलेंगी

  • परिवहन के लिए 4131 करोड़ का बजट

  • शहरी विकास नगर ग्राम आयोजन 6052 करोड़ का बजट

  • उद्योग एवं वाणिज्य के लिए 386 करोड़ का बजट

  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास के लिए 7202 करोड़

  • सिंचाई एवं जल संसाधन के लिए 6598 करोड़ का बजट

  • जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के लिए 5017 करोड़ का बजट

  • पेंशन के लिए 13000 करोड़

  • बिजली विभाग के लिए 8274 करोड़

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • बहादुरगढ़ और कैथल में एलिवेटेड रेलवे लाइन बनाई जाएगी

  • हिसार अंबाला महेंद्रगढ़ में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क

  • बहादुरगढ़ कैथल में एलिवेटेड लाइव लाइन बनाई जाएगी

  • हिसार अंबाला महेंद्रगढ़ में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क

  • फरीदाबाद में पानीपत में सह व्यापार केंद्र

  • अगले 2 साल में 4000 नए प्ले वे स्कूल खोले जाएंगे

  • 7 जिलों में एकीकृत सैनिक सदन बनाए जाएंगे

  • 7 जिलों में नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज

  • 1 अप्रैल से 2750 रुपए पेंशन मिलेगी

  • वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन में बढ़ोतरी

  • वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम योजना शुरू की जाएगी

  • हरियाणा खेल अकादमी स्थापित की जाएगी

  • गुरुग्राम और फरीदाबाद में अत्याधुनिक वेटरनरी डिस्पेंसरी

  • 70 मोबाइल पशु चिकित्सा केंद्र खोलने की निर्णय

  • 6 मॉडल जिला स्तरीय सार्वजनिक ई-पुस्तकालय

हरियाणा सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 1.77 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. पिछले वित्त वर्ष में हरियाणा सरकार ने 1.53 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था.

यह पिछले साल 2021-22 में 1,53,384 करोड़ रुपये के बजट आकार से 15.6 प्रतिशत अधिक है.

बजट का 34.4% पूंजीगत व्यय (capital expenditure) के रूप में 61,057.36 करोड़ रुपये और 65.6% राजस्व व्यय (revenue expenditure) के रूप में 1,16,198.36 करोड़ रुपये है.

वित्तीय वर्ष 2022-23 में ऋण देयता (debt liability) 2,43,779 करोड़ रुपये तक जाने की संभावना है, जो मार्च 2022 तक 2,23,768 करोड़ रुपये थी, जो सकल राज्य घरेलू उत्पाद (State GDP) का 24.52 प्रतिशत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Feb 2023,11:28 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT