advertisement
जुनैद और नासिर केस में आरोपी श्रीकांत की मां ने शनिवार को आरोप लगाया था कि राजस्थान पुलिस उनके घर पहुंची और श्रीकांत की गर्भवती पत्नी से मारपीट की, जिससे बच्चे की मौत हो गई. अब इस मामले में राजस्थान पुलिस का जवाब आया है. भरतपुर के एसपी श्याम सिंह ने कहा कि राजस्थान पुलिस श्रीकांत के घर में नहीं घुसी थी, क्योंकि आरोपी घर पर नहीं था. आरोपी की मां के लगाए आरोप झूठे हैं. वहीं इस मामले में नूंह (हरियाणा का जिला) एसपी के आदेश पर श्रीकांत के बच्चे का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को कब्र से बाहर निकाला गया. पूरे केस को क्रमवार समझते हैं.
जुनैद-नासिर केस में श्रीकांत आरोपी है. श्रीकांत की मां ने शनिवार यानी 18 फरवरी को आरोप लगाया कि राजस्थान पुलिस के कुछ लोग उसके घर आए थे. उन्होंने श्रीकांत की गर्भवती पत्नी से मारपीट की, जिसकी वजह से गर्भ में बच्चे की मौत हो गई.
दुलारी के मुताबिक जब उनकी बहू कमलेश की हालत बिगड़ती रही तो 18 फरवरी की सुबह डॉक्टरों ने कमलेश का ऑपरेशन किया. इस दौरान उसके पेट से 9 माह का मृत बच्चा निकाला गया.
श्रीकांत की मां के आरोप पर क्विंट हिंदी ने हरियाणा पुलिस से बात की. क्विंट हिंदी ने फिरोजपुर झिरका डीएसपी सतीश कुमार से पूछा कि क्या श्रीकांत के परिवार ने राजस्थान पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है तब उन्होंने कहा कि हां, परिवार ने आरोप लगाया है.
रविवार को बच्चे के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. इस पूरी प्रक्रिया को डीएसपी फिरोजपुर झिरका, तहसीलदार फिरोजपुर झिरका और पीड़ित परिवार के परिजनों की देखरेख में पूरा किया गया. बोर्ड गठित कर कर सोमवार को बच्चे का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने आरोपी श्रीकांत की मां के आरोप को झूठ बताया, उन्होंने कहा,
उन्होंने कहा, आरोपी घर में मौजूद नहीं था. उसके दो भाई घर से बाहर आए थे और उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था. महिला के लगाए गए आरोप झूठे हैं. उनके परिवार के सदस्य पर आरोप है, इसलिए व आरोप लगा रहे हैं.
15 फरवरी को हरियाणा के भिवानी के लोहारू में एक जली हुई बोलेरो गाड़ी में दो युवकों के नर कंकाल मिले थे. पुलिस और परिजनों ने पहचान की कि गाड़ी भरतपुर के रहने वाले जुनैद और नासिर की है. हांलाकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि गाड़ी में मिले शव उन्हीं दोनों के थे.
जुनैद और नासिर के परिवार ने आरोप लगाया था कि बजरंग दल के सदस्यों ने पहले जुनैद और नासिर का अपहरण किया, जिसके बाद दोनों के साथ मारपीट की गई और फिर दोनों को भिवानी ले जाकर जिंदा जलाया गया.
इस संबंध में गोपालगढ़ थाना पुलिस ने बजरंग दल गौ रक्षा दल प्रमुख मोनू मानेसर सहित मेवात के रहने वाले तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसी मामले पुलिस लगातार आरोपियों को ढूंढ रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)