advertisement
पीएमसी बैंक स्कैम मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है. आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एचडीआईएल के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन राकेश कुमार वाधवान और वाइस चेयरमैन सारंग कुमार वाधवान को गिरफ्तार कर लिया है. PMC बैंक ने अपनी कुल पूंजी का 73% अकेले इस रियल एस्टेट कंपनी को दे दिया था.
एचडीआईएल जब संकट में फंसी तो इसे दिया गया पीएमसी बैंक का सारा लोन डूब गया. PMC बैंक ने डिफाल्ट के बाद भी HDIL को लोन देना जारी रखा. और इस हद तक देना जारी रखा कि खुद डूब गया. इसके बाद आरबीआई ने कार्रवाई करते हुए पीएमसी बैंक के कारोबार पर रोक लगा दी थी. साथ ही बैंक के ग्राहकों पर दस हजार रुपये से ज्यादा निकालने पर रोक लग गई थी.
1996 में बनी HDIL यानी हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड मुख्य तौर पर मुंबई और उसके आसपास के इलाके में रियल एस्टेट के कारोबार में है. कंपनी ने कई स्लम को खाली करवा कर प्रोजेक्ट डेवलप किए हैं. कंपनी की आमदनी का एक बड़ा सोर्स ये रहा है कि कंपनी स्लम की जमीन डेवलप करती है और निर्माण का अधिकार किसी और को बेच देती है.
किसी जमाने में HDIL मार्केट वैल्यू के हिसाब से देश की तीसरी सबसे रियल एस्टेट कंपनी थी. लेकिन कुछ महीने पहले डूबने लगी. IL&FS ने भी HDIL में निवेश किया था, तो HDIL के डूबने के कारण IL&FS का पतन और तेज हुआ. HDIL ने PMC बैंक से ही नहीं, कई और बैंकों से भी लोन लिया हुआ है. और इसके कारण कई बैंक भी मुसीबत में आ गए.
ये भी पढ़ें : PMC बैंक घोटाले में किस-किसके हैं नाम, FIR की हर एक बात
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)