Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जानें Google Pay से IRCTC ट्रेन टिकट बुक करने का तरीका

जानें Google Pay से IRCTC ट्रेन टिकट बुक करने का तरीका

इससे पेमेंट करने के लिए यूपीआई का ऑप्शन सेलेक्ट करना होता है इसलिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
IRCTC Train Ticket Booking: Google Pay से कैसे करें irctc का टिकट बुक
i
IRCTC Train Ticket Booking: Google Pay से कैसे करें irctc का टिकट बुक
(फोटो: istock)

advertisement

डिजिटल पेमेंट के लिए देश भर में Google Pay सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ऐप बन चुकी है. इससे कई तरह के पेमेंट किए जाते हैं, यहां तक कि इसमें मौजूद फीचर की सहायता से आप IRCTC ट्रेन टिकट भी बुक करवा सकते हैं. ये फीचर मार्च में लॉन्च किया गया था और आज के समय में भारी संख्या में लोग इसे इस्तेमाल कर रहे हैं.

गूगल पे एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध है. टिकट बुक करने के लिए Google Pay के कई फायदे हैं. इससे पेमेंट करने के लिए यूपीआई का ऑप्शन सेलेक्ट करना होता है इसलिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता. ये रकम सीधे आपके बैंक से कटती है.

Google Pay पर कैसे बुक करें irctc का टिकट

गूगल पे में मौजूद फीचर की मदद से यूजर भारतीय रेलवे का टिकट बुक करवा सकते हैं. इसके लिए गूगल पे ने IRCTC से साझेदारी की हुई है. आइए जानते हैं Google Pay से टिकट बुक करने का तरीका.

  • सबसे पहले स्मार्टफोन में Google Pay ऐप पर जाएं.
  • नीचे स्क्रॉल करने पर बिजनेस का सेक्शन होगा, जहां 'Trains' करके एक सब-सेक्शन दिया गया है.
  • 'Trains' पर क्लिक करें. स्क्रीन पर आपको टिकट बुक करने के प्रोसेस के बारे में बताया गया होगा. लेकिन उसके नीचे 'Book train tickets' का ऑप्शन होगा, उस पर जाएं.
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुल जाएगा. वहां ट्रेन खोजना शुरू करें. आप इसमें जहां से ट्रेन लेनी है वो स्टेशन, अपना गंतव्य स्थान, निकलने की तारीख और कोटा डालकर भी ट्रेन सर्च कर सकते हैं. ऐसे में गूगल इसे और भी आसान बनाता है.
  • अब मोबाइल पर आपके मुताबिक, ट्रेन की लिस्ट खुल जाएगी. यहां पर सेलेक्ट का ऑप्शन होगा जिसे क्लिक करते ही टिकट कंफर्म हो जाएगी.
  • अब आपको अपनी IRCTC यूजर आईडी और मांगी गई जरूरी जानकारी भरनी होगी. इसे भरने के बाद यूजर कोच नंबर और दूसरी ऑप्शनल डिटेल भर सकते हैं.
  • अगले स्टेप में पेमेंट करने के लिए यूपीआई का ऑप्शन सेलेक्ट करें और आईआरसीटीसी पासवर्ड डालें. इसे बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऐप से आप सिर्फ टिकट बुक ही नहीं करवा सकते, बल्कि टिकट कैंसल और ट्रेन का स्टेटस भी जान सकते हैं. गूगल पे ऐप से टिकट बुक कराने के लिए यूजर का आईआरसीटीसी अकाउंट होना जरूरी है. इसमें अभी तत्काल टिकट बुक करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT