Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IRCTC की ई-टिकट में बदलना चाहते हैं नाम? ये स्टेप करें फॉलो 

IRCTC की ई-टिकट में बदलना चाहते हैं नाम? ये स्टेप करें फॉलो 

IRCTC की ई-टिकट में बदलना चाहते हैं नाम? ये स्टेप करें फॉलो

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
रेलवे टिकट में बदल सकते हैं नाम
i
रेलवे टिकट में बदल सकते हैं नाम
(फोटो:PTI)

advertisement

भारतीय रेलवे अपने पैंसेजर्स को IRCTC की ई-टिकट पर लिखे नाम को बदलने का मौका देता है. इसके लिए आपको रेलवे रिजर्वेशन ऑफिस में किसी एक यात्री की 'इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन स्लिप' और आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा.

रेलवे के मौजूदा नियम के अनुसार, आपको ट्रेन निकलने से 24 घंटे पहले ही रेलवे ऑफिस पहुंचना होगा. भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) भारतीय रेलवे की ई- टिकटिंग शाखा है.

IRCTC ई-टिकट पर यात्री का नाम बदलने से पहले इन चीजों का विशेष ध्यान रखें-

  • रेलवे काउंटर के माध्यम से बुक किए गए टिकटों पर लागू मौजूदा रेलवे नियमों के अनुसार, IRCTC का कहना है कि रेलवे रिजर्वेशन ऑफिस यात्री की रिक्वेस्ट पर उसक नाम और बोर्डिंग स्टेशन बदल सकता है.
  • टिकट में यात्री का नाम बदलने की सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्री को ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान के समय से 24 घंटे पहले, पास के रेलवे आरक्षण कार्यालय जाना होगा.
  • रेलवे ई-टिकट को यात्री के परिवार के अन्य सदस्य जैसे माता, पिता, भाई, बहन., बेटी, पत्नी या पति किसी को भी ट्रांसफर कर सकता है.
  • इसके लिए यात्री को अपने साथ 'इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन स्लिप' का प्रिंट आउट, आईडी प्रूफ और नए यात्री के साथ ब्लड रिलेशन का प्रमाण पत्र लाना होगा.
  • यात्री अगर सरकारी सेवक है तो वह आरक्षण से संबंधित अधिकारी को 24 घंटे से पहले लिखित में जानकारी प्रदान करके नाम बदलने के लिए अनुरोध कर सकता है. IRCTC के अनुसार, इस तरह का अनुरोध केवल एक ही बार के लिए मान्य है. इसका मतलब है कि आप एक ही बार में इस तरह की रिक्वेस्ट कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Mar 2019,07:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT