Home Business जनधन खाता नहीं है, तो पुराने बैंक अकाउंट को ऐसे कंवर्ट करवाएं
जनधन खाता नहीं है, तो पुराने बैंक अकाउंट को ऐसे कंवर्ट करवाएं
इस फॉर्म के जरिए आपका बैंक खाता जनधन खाते में बदल जाएगा.
क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
i
जनधन खाता नहीं है, तो पुराने बैंक अकाउंट को ऐसे कंवर्ट करवाएं
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने महिला जनधन खाताधारकों के खातों में 500 रुपए की दूसरी किस्त भेज दी है. अगर आप जनधन खाता खुलवाना चाहतें हैं या फिर अपने पुराने खाते को ही जनधन अकाउंट में बदलवाना चाहते हैं तो हम आपको उसकी पूरी प्रक्रिया बता रहे है.
ऐसे पुराने खाते को जनधन खाते में बदलवाएं
इसके लिए सबसे पहले आपको बैंक की ब्रांच में जाना होगा. यहां आपको एक फॉर्म भरना होगा और रुपे कार्ड के लिए आवेदन करना होगा. ऐसा करने के बाद आपको फॉर्म को बैंक में जमा करना होगा. इस फॉर्म के जरिए आपका बैंक खाता जनधन खाते में बदल जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जनधन खाते के फायदे
डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है.
जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है.
जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा.
2 लाख रुपए तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस मिलता है.
30,000 रुपए तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योग्यता शर्तें पूरी होने पर मिलता है.
जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है.
इसके अलावा खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है.
जनधन खाता है तो आप ओवरड्रॉफ्ट के जरिए अपने खाते से अतिरिक्त 10,000 रुपए तक निकाल सकते हैं. खाताधारक को यह सुविधा खाते को कुछ समय तक सही रखरखाव के बाद मिलती है.
देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा है.
सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है.
PMJDY के तहत खुलने वाले खातों में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती है. हालांकि चेकबुक लेने पर मिनिमम बैंलेंस मेंटेन करना होगा.
नया जनधन खाता ऐसे खुलवाएं
जनधन खाता खुलवाने के लिए आपको जनधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjdy.gov.in या किसी भी बैंक की वेबसाइट से इसका फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके बाद फॉर्म की सभी डिटेल भरने के बाद आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा.
KYC के लिए जरूरी दस्तावेज साथ लेकर जाए. जैसे- ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड, मनरेगा से जारी जॉब कार्ड आदि
दस्तावेजों के वेरिफाइ किए जाने के बाद आपका खाता खुल जाएगा.