Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रेड डील के लिए EU से बातचीत कर रहा भारत, UK से भी हो सकती है बात

ट्रेड डील के लिए EU से बातचीत कर रहा भारत, UK से भी हो सकती है बात

पीयूष गोयल यूरोपियन यूनियन के ट्रेड कमिश्नर से बात कर रहे हैं 

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
पीयूष गोयल यूरोपियन यूनियन के ट्रेड कमिश्नर से बात कर रहे हैं 
i
पीयूष गोयल यूरोपियन यूनियन के ट्रेड कमिश्नर से बात कर रहे हैं 
(फोटोः @PiyushGoyalOffc)

advertisement

कोरोना वायरस महामारी की वजह से दो महीनों से भी ज्यादा समय तक दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियां बंद रही. अब धीरे-धीरे सभी देश अपनी अर्थव्यवस्था को फिर से ट्रैक पर लाने के लिए जुट गए हैं. ऐसे में भारत नए ट्रेड पार्टनर की तलाश भी कर रहा है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट बताती है कि भारत ने यूरोपियन यूनियन (EU) से बातचीत शुरू कर दी है.

रिपोर्ट में कहा गया कि भारत EU से बातचीत कर रहा है और यूनाइटेड किंगडम के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए डायलॉग शुरू कर सकता है. रिपोर्ट में ये बात भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के हवाले से बताई गई है.

चीन के साथ सीमा तनाव के बीच भारत के साथ उसे व्यापार रिश्तों पर भी खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में एशिया की तीसरी सबसे बड़ी इकनॉमी भारत अपने प्रोडक्ट्स के लिए नया बाजार ढूंढ रहा है.  

'भारत का लक्ष्य फ्री ट्रेड एग्रीमेंट'

पीयूष गोयल ने कहा कि भारत एक प्रिफरेंशियल ट्रेड एग्रीमेंट के लिए यूके से बात करने को तैयार है, हालांकि भारत का अंतिम लक्ष्य फ्री ट्रेड एग्रीमेंट है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट में बताया गया कि गोयल यूरोपियन यूनियन के ट्रेड कमिश्नर से भी बात कर रहे हैं और डील प्रिफरेंशियल ट्रेड एग्रीमेंट से शुरू हो सकती है. गोयल ने बताया है कि यहां भी अंतिम लक्ष्य फ्री ट्रेड एग्रीमेंट ही है.

हम EU से बात कर रहे हैं और मैं EU के ट्रेड कमिश्नर से बातचीत में हूं. मैं जल्द डील की उम्मीद कर रहा हूं. विभिन्न विषयों पर बातचीत हो सकती है. ये EU और यूके पर है कि कौन पहले जवाब देता है. हम फार्मास्युटिकल, टेक्सटाइल, हेंडीक्राफ्ट, लेदर, फर्नीचर जैसे क्षेत्रों में EU और यूके के साथ कॉम्पिटिटिव कीमतों पर व्यापर कर सकते हैं.  
पीयूष गोयल

भारत और EU के बीच कॉम्प्रिहेंसिव फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत 2013 में छह सालों के डायलॉग के बाद ससपेंड हो गई थी.

भारत पिछले साल Regional Comprehensive Economic Partnership से भी बाहर आ चुका है क्योंकि उसे डर था कि उसके बाजार में चीन को एक्सेस मिल सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चीनी इंपोर्ट पर लग सकता है नॉन-टैरिफ बैरियर

केंद्र सरकार 350 से ज्यादा आइटमों पर आयत प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इन आइटमों में इलेक्ट्रॉनिक सामान, खिलौने, फर्नीचर और टेक्सटाइल शामिल है.

प्रोसेस्ड फूड, टेक्सटाइल, लेदर, खिलौने और फर्नीचर पर आयत प्रतिबंध लगाने के बारे में सोचा जा रहा है. टीवी, एसी, फ्रिज जैसे आइटम और ड्रग्स भी इस लिस्ट में है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT