advertisement
डेयरी किसानों के गुस्से और कम दाम की वजह से सड़क में दूध फेंकने के आंदोलन का असर हुआ है और सरकार ने दूध पाउडर एक्सपोर्ट पर सब्सिडी दोगुनी करने का फैसला किया है.
इससे देश के अंदर दूध उत्पादकों को दूध के ज्यादा दाम मिलने की उम्मीद है. हालांकि भारत के सस्ते मिल्क पाउडर एक्सपोर्ट से दुनिया में दामों में भारी गिरावट आ सकती है.
सरकार चाहती है कि दूध पाउडर के एक्सपोर्ट को नौ गुना बढ़ाया जाए और इसके लिए जरूरी है सब्सिडी दी जाए क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले ही इसका भारी प्रोडक्शन हो रहा है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक मिल्क इंडस्ट्री के अधिकारियों का कहना है कि वित्त वर्ष 2018-19 में भारत के स्किम्ड मिल्क पाउडर (एसएमपी) का एक्सपोर्ट 100,000 टन तक पहुंचने की उम्मीद है. सरकार को उम्मीद है कि इस फैसले से किसानों को सीधा फायदा मिलेगा.
दूध के दाम गिरने की वजह से भारत के प्रमुख दूध उत्पादक राज्यों गुजरात और महाराष्ट्र के राज्य सरकारों ने एसएमपी के एक्सपोर्ट के लिए एक टन पर 50,000 रुपये (727.86 डॉलर) के सब्सिडी देने का ऐलान किया है. जबकि केंद्र सरकार ने एक्सपोर्ट मूल्य पर 10 फीसदी की और सब्सिडी को मंजूरी दे दी है.
सोढी का कहना है कि वित्त वर्ष 2018-19 में 100,000 टन शिपमेंट होने की उम्मीद है, जबकि एक साल पहले ये आंकड़ा 11,500 टन था.
मिल्क पाउडर मार्केट पर वैसे तो अमेरिका और न्यूजीलैंड का दबदबा है. पर अब सस्ते दाम की वजह से भारत से एक्सपोर्ट बढ़ोती की उम्मीद. अमेरिका कृषि विभाग ने हाल ही में देश में इस साल नॉन-फैट ड्राई मिल्क पाउडर के शिपमेंट का अनुमान केवल 15,000 टन किया है. जबकि न्यूजीलैंड से 4,10,000 टन और अमेरिका से 7,20,000 टन शिपमेंट का अनुमान है. लेकिन मौजूदा स्थितियों के मद्देनजर भारत का शिपमेंट कई गुना बढ़ने के आसार हैं.
भारतीय एसएमपी को न्यूजीलैंड के एसएमपी की तुलना में कम कीमत मिलती रही है, क्योंकि न्यूजीलैंड के एसएमपी को बेहतर क्वालिटी का माना जाता है. वैश्विक बाजार में, भारतीय एसएमपी को 1,900 डॉलर प्रति टन की स्थानीय कीमत और 2,900 डॉलर से ज्यादा की उत्पादन लागत की तुलना में प्रति टन 1,700 डॉलर प्रति टन मिल रहा था.
ये भी पढ़ें - GST रेट कम हुए, सैमसंग समेत कई कंपनियों ने दाम घटाने शुरू किए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)