ADVERTISEMENTREMOVE AD

GST रेट कम हुए, सैमसंग समेत कई कंपनियों ने दाम घटाने शुरू किए

जीएसटी रेट में कमी से क्या हुआ सस्ता, कितना होगा आपको फायदा जानए यहां

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जीएसटी रेट में कटौती 27 जुलाई से लागू हो गई है, और सैमसंग समेत टेलिविजन और इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने दाम घटाने शुरू कर दिए हैं. सैमसंग ने दाम में 8 परसेंट कटौती का ऐलान किया है. जीएसटी काउंसिल ने 21 जुलाई को फ्रिज, वाशिंग मशीन और छोटे टेलीविजन सहित कई सामानों पर जीएसटी रेट 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने का ऐलान किया था.

सैनिटरी नैपकिन, राखी, फोर्टिफाइड मिल्क जैसे कई सामानों को जीएसटी से छूट दे दी गई. हालांकि जीसटी काउंसिल के ऐलान के बाद अभी तक किसी भी बड़ी कंपनी ने टैक्स कटौती का फायदा खरीदारों तक पहुंचाने के लिए दाम कम करने का ऐलान नहीं किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आइटम जो GST मुक्त किए गए

  • सैनिटरी नैपकिन
  • राखी
  • मिल्क पाउडर
  • पत्थर
  • मार्बल और लकड़ी से बनी मूर्तियां

जीएसटी 28 से 18%

  • रेफ्रिजरेटर
  • छोटे टेलीविजन (25 इंच स्क्रीन तक)
  • लिथियम ऑयन बैटरीज
  • वैक्यूम क्लीनर्स
  • फूड ग्राइंडर्स
  • मिक्सर
  • वॉटर हीटर
  • हेयर ड्रायर
  • ऑयरन

सबसे ऊंचे स्लैब में अब सिर्फ 35 प्रोडक्ट

1 जुलाई , 2017 को जब GST लागू किया गया था. उस समय 28 फीसदी के स्लैब में 226 चीजें थीं. लेकिन अब इस दायरे में केवल 35 प्रोडक्ट है. वित्त मंत्री की अगुवाई वाली जीएसटी काउंसिल ने एक साल में 191 आइटम से टैक्स घटाया है.

सबसे ज्यादा स्लैब 28%

  • सीमेंट
  • गाड़ियों के कलपुर्जे
  • टायर
  • वाहन उपकरण
  • मोटर वाहन
  • याट
  • विमान
  • कोल्ड ड्रिंक्स
  • तंबाकू, सिगरेट और पान मसाला

GST 18 से घटकर 12%

  • हस्तशिल्प आइटम
  • हैंडबैग
  • पाउच और पर्स
  • ज्वैलरी बॉक्स
  • पेंटिंग के लकड़ी के फ्रेम और फोटोग्राफ

इन सामानों पर अब केवल 5 फीसदी टैक्स

हस्तनिर्मित कालीन और हस्तनिर्मित कपड़ा पर जीएसटी की दर को 12 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी कर दिया गया है. साथ ही इथेनॉल, जो पेट्रोल और डीजल में मिलाया जाता है, पर टैक्स रेट को 12 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी किया गया है.

(इनपुटः IANS)

ये भी पढ़ें-आज से सैनिटरी नैपकिन से GST खत्म, फिर भी कीमत में महज 2.5% की कमी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×