Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंडिया पोस्ट में सेविंग खाता या पेमेंट बैंक में खाता, क्या बेहतर?

इंडिया पोस्ट में सेविंग खाता या पेमेंट बैंक में खाता, क्या बेहतर?

पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक का ज्यादा से ज्यादा फायदा कैसे उठाएं

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
1 सितंबर को पीएम मोदी ने पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक लॉन्च किया
i
1 सितंबर को पीएम मोदी ने पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक लॉन्च किया
(फोटोः PIB)

advertisement

भारतीय डाक विभाग या कहें इंडिया पोस्ट में अब दो तरह के खाते खुलने का ऑप्शन मिल गया है. एक तो पहले से पॉपुलर सेंविंग डिपॉजिट अकाउंट है ही. लेकिन अब ताजे ताजे खुले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोला जा सकता है.

अब ये जानना जरूरी है कि इनमें से किसमें खाता खोलना ज्यादा फायदेमंद होगा और किसमें ज्यादा ब्याज मिलेगा.

सेविंग अकाउंट तो बरसों से चला आ रहा है. जिसमें बैंकों से थोड़ा ज्यादा ब्याज मिलता है. लेकिन अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खुलने के बाद अब कंफ्यूजन हो गया है कि इन दोनों में कहां खाता खोलें या दोनों में खोलें.

ये भी पढ़ें- डिजिटलबैंकिंग में 60 पन्नों और 100 दस्तखत का क्या काम

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की देशभर में 560 ब्रांच होंगी जिनमें 3250 एक्सेस प्वाइंट होंगें. पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पहले ही पोस्ट ऑफिस में चालू हैं. 

ब्याज

पोस्ट ऑफिस- सेविंग अकाउंट में सालाना 4 परसेंट ब्याज मिलता है जो हर तिमाही खाते में जोड़ा जाता है.

पेमेंट बैंक- ब्याज सेविंग अकाउंट के बराबर. इसलिए दोनों खातों को आपस में जोड़ना फायदेमंद

पोस्ट ऑफिस सेविंग और पेमेंट बैंक खातों में फर्क

सेविंग अकाउंट

  • मिनिमम रकम 20 रुपए
  • मंथली 50 रुपए जरूरी
  • चेक के लिए खाते में मिनिमम बैलेंस 500 रुपए
  • जमा के लिए लिमिट नहीं, कितनी भी रकम जमा कर सकते हैं
  • एक ही तरह का अकाउंट
  • घर पर बैंकिंग की सुविधा नहीं
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पेमेंट बैंक

  • जीरो बैलेंस
  • अधिकतम बैलेंस 1 लाख रुपए
  • 1 लाख रुपए से ऊपर की रकम सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर
  • 3 तरह के सेविंग अकाउंट रेगुलर, डिजिटल और बेसिक
  • घर बैठे बैंकिंग की फेसिलिटी

कुल मिलाकर अगर पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक का भरपूर फायदा लेना है तो पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के साथ पेमेंट बैंक में भी खाता खोलिए और फिर दोनों को आपस में लिंक करा लीजिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Sep 2018,04:51 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT