Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अब इंडियन बैंक के ATM से नहीं निकलेंगे 2000 रुपये के नोट

अब इंडियन बैंक के ATM से नहीं निकलेंगे 2000 रुपये के नोट

सीनियर अधिकारी ने IANS को बताया कि बैंक ने ये कदम ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखकर उठाया है

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
पाकिस्तान में छापे जा रहे हैं 2000 के नकली नोट 
i
पाकिस्तान में छापे जा रहे हैं 2000 के नकली नोट 
(फोटो: iStock)

advertisement

इंडियन बैंक ने तय किया है कि अब वो अपने बैंक के एटीएम मशीन में 200 रुपये के नोट ज्यादा डालेगी और 2000 के गुलाबी नोट डालने बंद किए जाएंगे. सीनियर अधिकारी ने IANS को बताया कि बैंक ने ये कदम ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखकर उठाया है.

इंडियन बैंक के ऑफिशियल ने कहा कि एटीएम से 2000 का नोट निकालने के बाद ग्राहक 2000 को नोट का छुट्टा लेने के लिए बैंक में ही आते हैं. इस समस्या के समाधान के तहत हमने फैसला किया है कि हम 2000 के नोटों को एटीएम में लोड नहीं करेंगे.

अधिकारी ने बताया कि ग्राहक बैंक ब्रांचों से पहले की तरह ही 2000 के नोट में कैश निकाल सकते हैं. साथ ही वो बैंक में जमा भी किए जा सकते हैं. 2000 के नोट की जगह एटीएम में अब 200 रुपये के ज्यादा नोट लोड किए जाएंगे. बैंक ने बताया है कि जो भी 2000 के नोट एटीएम में बचे हैं वो 1 मार्च तक निकाल लिए जाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2000 के छुट्टे मिलना मुश्किल

बैंक ने एटीएम में 2000 के नोट नहीं दिए जाने का कारण बताया है. बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक बैंकों ने जो सर्कुलर जारी किए हैं उसमें बैंकों का कहना है कि कई सारे ग्राहक 2000 रुपये के बदले छोटे नोट लेने आते हैं. इससे एटीएम लगाने का उद्देश्य ही रखाब हो रहा है.

जब इलाहाबाद बैंक के बारे मे सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस पर निर्णय तक लिया जाएगा जब दोनों बैंकों का औपचारिक मर्जर पूरा हो जाएगा. वैसे दोनों बैंकों का मर्जर अप्रैल में पूरा हो जाएगा. हालांकि अभी तक इंडियन बैंक के इस फैसले को किसी भी दूसरे सरकारी या प्राइवेट बैंक ने फॉलो नहीं किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT