Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फर्नीचर की दिग्‍गज कंपनी IKEA पहुंची भारत, देखिए क्‍या है ट्रेंड

फर्नीचर की दिग्‍गज कंपनी IKEA पहुंची भारत, देखिए क्‍या है ट्रेंड

आइकिया भारत के के लिए अमेरिकी स्टाइल के फर्नीचर और फूड प्रोडक्ट लेकर आ रहा है

क्‍व‍िंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
भारत में IKEA का पहला स्टोर
i
भारत में IKEA का पहला स्टोर
(फोटोः ब्लूमवर्ग क्विंट)

advertisement

पिछले एक दशक से भारत आने का इंतजार कर रही स्वीडिश फर्नीचर कंपनी आइकिया 9 अगस्त को हैदराबाद में अपना पहला ओपन स्टोर खोलने जा रही है. आइकिया भारत के तेजी से बढ़ते मिडिल क्लास मार्केट के लिए अमेरिकी स्टाइल के फर्नीचर और फूड प्रोडक्ट लेकर आएगी.

हर साल आएंगे 60 लाख विजिटर्स

आइकिया को उम्मीद है कि हैदराबाद के बाहरी इलाके में मौजूद 13 एकड़ में फैले आइकिया स्टोर में हर साल 60 लाख विजिटर्स आएंगे. चार लाख वर्ग फुट में फैले इस स्टोर में 7500 प्रोडक्ट होंगे. इनमें 1000 आइटम में से हरेक की कीमत 200 रुपये होगी.

2025 तक आइकिया भारत में 25 स्टोर खोलने जा रही है. हैदराबाद का स्टोर आइकिया का देश में पहला स्टोर होगा.
होम फर्नीशिंग्स से आइकिया की बिक्री पिछले साल 12.9 अरब डॉलर की थी. (फोटोः ब्लूमवर्ग क्विंट)

आइकिया 12 साल तक भारतीय मार्केट की स्टडी करने बाद भारत आ रही है. यूरो मॉनिटर इंटरनेशनल के मुताबिक, होमवेयर और होम फर्नीशिंग्स से आइकिया की बिक्री पिछले साल 12.9 अरब डॉलर की थी. लेकिन इस साल इसकी बिक्री बढ़ कर 15.3 अरब डॉलर की हो जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऐसा दिखेगा IKEA का नजरा

यूरोमॉनिटर के लिए बेंगलुरु में काम कर रही रिसर्चर सौम्या आदि राजू ने कहा, ''बढ़ती आय और समृद्धि ने भारत को आइकिया के लिए एक आकर्षक बाजार बना दिया है. भारतीय ग्राहक यह देखने को उत्सुक है कि आखिरकार आइकिया कैसे प्रोडक्ट ऑफर रही है. आइकिया भारतीय ग्राहकों की इस उम्मीद को पूरा करने में सक्षम है.''

आइकिया 12 साल तक भारतीय मार्केट की स्टडी करने बाद भारत आ रही है(फोटोः ब्लूमवर्ग क्विंट)

भारत में 10 अरब डॉलर का इंवेस्टमेंट

दुनिया की सबसे बड़ी फर्नीचर रिटेल कंपनी ने भारत में 10 अरब डॉलर का निवेश किया है. उसे उम्मीद है कि भारत में इसके ग्राहकों की तादाद अच्छी खासी होगी और एक बार इसके प्रोडक्ट देखने के बाद इसमें और इजाफा होगा.

ये भी पढ़ें- अमेरिकी रिटेल को ललकार रही है ‘हेमा’ की किराना दुकान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Aug 2018,05:29 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT