advertisement
कोरोना की दूसरी लहर की धीमी होती रफ्तार के बीच फिर से अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे खुलने लगी है .विभिन्न कंपनियों के तरफ से जारी वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के नतीजे दिखाते हैं कि अर्थव्यवस्था में पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा सुधार आया है ,लेकिन कई कंपनियों के कारोबार पर कोरोना की दूसरी लहर का स्पष्ट रूप से नकारात्मक प्रभाव पड़ा है.
इंडिगो , टाटा मोटर्स, L&T, एक्सिस बैंक कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई लाइफ ,वेदांता जैसी तमाम कंपनियों ने वित्त वर्ष 21-22 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. ऐसे में इनके विश्लेषण से पूरी अर्थव्यवस्था की सेहत को समझने की कोशिश करते हैं.
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन- IndiGo के वित्त वर्ष 21-22 की पहली तिमाही के नतीजे दिखाते हैं कि एयरलाइन को लगातार छठी तिमाही में भी घाटा उठाना पड़ा है. इसका सबसे बड़ा कारण रहा कोविड-19 संबंधित आवाजाही पर प्रतिबंध.पिछली तिमाही(FY21-Q1) में जहां कंपनी को 1159 करोड़ रुपये का घाटा हुआ ,वहीं चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इसे 3179 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा.
26 जुलाई को घोषित हुऐ कंपनी के नतीजों के अनुसार इसे वित्त वर्ष 21-22 की पहली तिमाही में 4,450.92 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा .लेकिन पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही से तुलना(8,437.99 करोड़ का घाटा) करने पर यह घाटा कम नजर आता है.
कंपनी के द्वारा जारी नतीजों के अनुसार इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इसे कुल 29982.70 करोड़ की कमाई हुई जबकि इससे पहले की तिमाही(FY21-Q4) में इसे 49116.16 करोड़ की कमाई हुई थी.
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने 26 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी करते हुए बताया कि उसे पिछले वर्ष के इसी तिमाही की अपेक्षा 43% कम नेट प्रॉफिट हुआ है. कोविड महामारी के कारण ज्यादा इंश्योरेंस मनी क्लेम किया गया, जिसके कारण कंपनी का नेट प्रॉफिट 220 करोड़ का ही रहा. जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 390 करोड़ का था.
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष के इसी तिमाही की अपेक्षा 32% बढ़कर 1642 करोड़ रुपये का हो गया. FY21 की पहली तिमाही में यह 1244.4 करोड़ रुपये का था.
देश की तीसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक -एक्सिस बैंक ने नतीजे जारी करते हुए बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसे 2160.15 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. पिछले वित्त वर्ष के इसी तिमाही से तुलना करें तो कंपनी के नेट प्रॉफिट में 94.2% का इजाफा हुआ है.
अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड ने वित्त वर्ष 21-22 की पहली तिमाही के नतीजे जारी करते हुए बताया कि कंपनी को 4,280 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से तुलना करें तो कंपनी के नेट प्रॉफिट में लगभग 314% का इजाफा हुआ है.
विभिन्न कंपनियों द्वारा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे दिखाते हैं कि उनके कारोबार पर कोविड-19 महामारी और संबंधित लॉकडाउन का असर पड़ा है. इंडिगो ,टाटा मोटर्स ,L&T, एसबीआई लाइफ के कारोबार पर इसका नकारात्मक प्रभाव हुआ है, वही वेदांता को इसका लाभ.
यही कारण रहा कि 26 जुलाई को नतीजे जारी होने के बाद भी कई घाटे वाली कंपनियों के शेयर में उछाल देखने को मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)