advertisement
13 जुलाई को सरकार ने जून महीने रिटेल मंहगाई के आंकड़े जारी किए. जून में रिटेल महंगाई बढ़कर 6.09% हो गई है. ये पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है. पिछले साल जून में रिटेल महंगाई दर 5.91 फीसदी रही थी. इस साल खुदरा महंगाई दर में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है.
साल की शुरुआत में ही ये 7.59 फीसदी तक पहुंच गई थी. जिससे पिछले 6 साल का रिकॉर्ड टूट गया था. कोरोना वायरस के बाद लॉकडाउन लगने की वजह से और उसके बाद लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की वजह से महंगाई लगातार बढ़ी है.
हमने देश के कुछ अहम शहरों दिल्ली, मुंबई, रांची, कानपुर, लखनऊ, इंदौर, पटना से कुछ जरूरी चीजों जैसे टमाटर, प्याज, आलू, आटा के खुदरा मूल्य पता किए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)