ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन के बाद खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी- जून में 6.09 फीसदी

पिछले साल के मुकाबले जून में खुदरा महंगाई दर ज्यादा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सरकार की तरफ से जून महीने में खुदरा मंहगाई दर के आंकड़े जारी किए गए हैं. जिसमें बताया गया है कि जून में खुदरा महंगाई दर 6.09 फीसदी रही. जो पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा है. पिछले साल जून में खुदरा महंगाई दर 5.91 फीसदी रही थी. हालांकि इस साल खुदरा महंगाई दर में लगातार बढ़ोतरी देखी गई थी. साल की शुरुआत में ही ये 7.59 फीसदी तक पहुंच गई थी. जिससे पिछले 6 साल का रिकॉर्ड टूट गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन के चलते डेटा नहीं हुआ था जारी

बता दें कि सरकार ने अप्रैल और मई में खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी नहीं किए थे. इससे पहले अप्रैल के महीने में मार्च के आंकड़े जारी किए गए थे. जिनमें बताया गया था कि मार्च में खुदरा महंगाई दर 5.9 फीसदी रही है. ये फरवरी के मुकाबले कम थी, क्योंकि फरवरी में ये 6.58 फीसदी दर्ज की गई थी.

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के चलते मार्च से ही लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था. जो करीब दो महीने तक जारी रहा. इस दौरान जरूरी सामान को छोड़कर सभी तरह के बाजार और दुकानें बंद रहीं थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×