advertisement
स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों में कटौती का फैसला सरकार ने वापस ले लिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि छोटी बचत योजना पर पहले की तरह ही ब्याज दरों को स्थिर रखा जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,
बता दें कि सरकार ने 31 मार्च को स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों में भारी कटौती की थी. लगातार 3 तिमाहियों तक ब्याज दरों को स्थिर रखने के बाद वित्त मंत्रालय ने नए फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में करीब 0.5-1% तक की कटौती की थी. 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में सरकार ने ब्याज दरों में 70-140 बेसिस पॉइंट तक कटौती की थी. (1%=100 बेसिस पॉइंट).
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है. दिग्विजय सिंह ने कहा, “चुनाव के डर से मोदीशाहनिर्मला सरकार ने अपना गरीब और आम आदमी की Small Savings की ब्याज दर का निर्णय बदल दिया. धन्यवाद. लेकिन निर्मला जी यह वादा भी कर दीजिए कि चुनाव हो जाने के बाद भी आप फिर से ब्याज दर नहीं घटाएंगी.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)