Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PPF,NSC जैसी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर कटौती चंद घंटों में वापस

PPF,NSC जैसी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर कटौती चंद घंटों में वापस

सरकार ने 31 मार्च को स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों में भारी कटौती की थी

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
i
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
(फाइल फोटो : PTI)

advertisement

स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों में कटौती का फैसला सरकार ने वापस ले लिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि छोटी बचत योजना पर पहले की तरह ही ब्याज दरों को स्थिर रखा जाएगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,

“भारत सरकार की स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरें उन्हीं दरों पर बनी रहेंगी जो 2020-21 की अंतिम तिमाही में मौजूद थीं यानी मार्च 2021 की ब्याज दरें. जारी किए गए आदेश वापस ले लिए जाएंगे.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि सरकार ने 31 मार्च को स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों में भारी कटौती की थी. लगातार 3 तिमाहियों तक ब्याज दरों को स्थिर रखने के बाद वित्त मंत्रालय ने नए फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में करीब 0.5-1% तक की कटौती की थी. 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में सरकार ने ब्याज दरों में 70-140 बेसिस पॉइंट तक कटौती की थी. (1%=100 बेसिस पॉइंट).

कांग्रेस ने कहा- चुनाव का डर

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है. दिग्विजय सिंह ने कहा, “चुनाव के डर से मोदीशाहनिर्मला सरकार ने अपना गरीब और आम आदमी की Small Savings की ब्याज दर का निर्णय बदल दिया. धन्यवाद. लेकिन निर्मला जी यह वादा भी कर दीजिए कि चुनाव हो जाने के बाद भी आप फिर से ब्याज दर नहीं घटाएंगी.”

फिलहाल किस स्कीम पर कितना ब्याज?

  • पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF)- 7.1% ब्याज
  • नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)- 6.8% ब्याज
  • सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)- 7.6% ब्याज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Apr 2021,08:13 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT