Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IRCTC का शेयर खुलते ही दोगुना हुआ, 2 साल की सबसे अच्छी लिस्टिंग

IRCTC का शेयर खुलते ही दोगुना हुआ, 2 साल की सबसे अच्छी लिस्टिंग

IRCTC ने 644 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पब्लिक ऑफर निकाला था

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
i
null
null

advertisement

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड ट्यूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेट (IRCTC) कंपनी की आज लिस्टिंग हुई. IRCTC का शेयर प्राइस खुलते ही दोगुना हो गया. ये भारतीय शेयर बाजार में पिछले 2 साल की सबसे अच्छी लिस्टिंग है. IRCTC ने जब शेयर ऑफर निकाल था तो उसमें भी अच्छी डिमांड देखने को मिली थी.

शेयर की लिस्टिंग 644 रुपये के स्तरों पर हुई. ये इश्यू प्राइस से 101 रुपये के प्रीमियम पर लिस्टिंग है. IRCTC का इश्यू प्राइस 320 रुपये था. लिस्टिंग के बाद भी शेयर में तेजी बनी रही. 10 बजे शेयर करीब 6.3 परसेंट की तेजी के साथ 684 के स्तरों पर कारोबार कर रहा था.

एक्सचेंज से मिले डाटा के मुताबिक IPO के लिए 111.95 गुना ज्यादा डिमांड देखने को मिली थी. ये अपोलो माइक्रो सिस्टम्स और अंबर एंटरप्राइजेज के बाद सबसे ज्यादा ओवर सब्सक्राइब्ड शेयर रहा है. इन कंपनियों को करीब 150 गुना ज्यादा डिमांड देखने को मिली थी.

IRCTC का ऑफर अब तक की पब्लिक की गई रेलवे कंपनियों में सबसे बड़ा और सबसे अच्छा रहा है. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IRCTC के ये हैं कारोबार

IRCTC का बिजनेस 4 हिस्सों में बंटा है. रेलवे केटरिंग, ट्यूरिज्म सर्विसेज, ऑनलाइन टिकिटंग और सीलबंद पानी की बॉटल. भारतीय रेल ने सिर्फ IRCTC को ही रेलवे में सिर्विसेज मुहैया कराने के लिए अधिकृत किया है.

IRCTC को ब्रोकरेजों का भी थम्स अप

ब्रोकरेज ने भी मजबूत फाइनेंशियल्स को देखते हुए IRCTC को लेकर पॉजिटिव संकेत दिए थे. ICICI डारेक्ट और आनंद राठी ने IRCTC के इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी. IRCTC की मार्च के महीने में प्रति शेयर कमाई करीब 17 रुपये रही. कंपनी IPO का प्राइस बैंड 315 रुपये से 320 रुपये तक रखा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Oct 2019,11:54 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT