advertisement
इंडियन एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. खबर है कि जेट एयरवेज की इंटरनेशनल फ्लाइट्स सेवाएं बंद हो सकती हैं. कर्ज में डूबी जेट एयरलाइंस के फिलहाल 14 हवाई जहाज सेवा में हैं. अधिकारियों के मुताबिक, इंटरनेशनल फ्लाइट्स सेवाओं के लिए कम से कम एक कंपनी के पास 20 हवाई जहाज सेवा में होने चाहिए.
बुधवार 10 अप्रैल को जेट एयरवेज को तीसरी बार फ्यूल देने से इंकार किया गया. 8 दिनों में ये तीसरा मौका था जब जेट को पिछला बकाया न भरने के चलते फ्यूल नहीं मिला. बता दें कि सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने तीसरी बार फ्यूल की आपूर्ति रोकी.
बता दें कि 4 और 5 मार्च को भी इंडियन ऑयल ने जेट एयरवेज की ईंधन आपूर्ति रोक दी थी लेकिन कंपनी की तरफ से आश्वासन मिलने के बाद आपूर्ति फिर से चालू की गई थी.
मार्च के महीने में भारतीय बैंकों का करोड़ों रुपये लेकर विदेश भाग चुके कारोबारी विजय माल्या ने जेट एयरवेज के लिए एक खास ऑफर की पेशकश की थी. भारत में आर्थिक भगौड़ा घोषित हुए माल्या ने कहा था कि भारतीय बैंक उससे पैसे लेकर जेट एयरवेज को बचाने की कोशिश करें. साथ ही माल्या ने भारतीय बैंकों पर आरोप लगाया कि वो उनके ऑफर किए पैसे नहीं ले रहे हैं.
माल्या ने कहा कि, ‘‘मैं वापस दोहराता हूं कि कर्नाटक हाईकोर्ट के सामने मैंने बैंकों और अन्य देनदारों का कर्च चुकाने के लिए अपनी संपत्ति रख दी है, बैंक इसे क्यों नहीं ले रहे हैं? अगर कुछ नहीं है तो ये संपत्ति उनकी जेट एयरवेज को बचाने में मदद कर सकती है.’’
(इनपुट एएनआई)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)