Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jio ने कहा-9 अक्टूबर और पहले के रिचार्ज वाले करते रहेंगे फ्री कॉल

Jio ने कहा-9 अक्टूबर और पहले के रिचार्ज वाले करते रहेंगे फ्री कॉल

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
Jio ने कहा-9 अक्टूबर और इसके पहले के रिचार्ज वाले करते रहेंगे फ्री कॉल
i
Jio ने कहा-9 अक्टूबर और इसके पहले के रिचार्ज वाले करते रहेंगे फ्री कॉल
(फोटो : रॉयटर्स) 

advertisement

जियो ने कहा है उसके जिन ग्राहकों ने 9 अक्टूबर या इसके पहले रिचार्ज किया है वो अपना प्लान एक्सपायर होने तक दूसरे नेटवर्क पर भी फ्री कॉल कर सकते हैं. दरअसल जियो की ओर से IUC लगा दिए जाने के बाद इसके नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए प्रति मिनट 6 पैसे चार्ज किए जा रहे हैं.

रिलायंस जियो ने 9 अक्टूबर को एयरटेल और वोडाफोन जैसे दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए प्रति मिनट 6 पैसे का इंटरकनेक्ट यूसेज (IUC) चार्ज लेने का ऐलान किया था.कंपनी इसकी भरपाई के लिए उपभोक्ताओं को इसके बराबर मूल्य का मुफ्त डेटा देगी. इसके बाद एयरटेल ने भी अपने नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए IUC का ऐलान कर दिया. हालांकि जियो ने कहा है कि ग्राहकों से जितना IUC वसूला जाएगा उतने ही मूल्य का उन्हें फ्री डेटा मिलेगा.

कब तक लिया जाएगा चार्ज?

रिलायंस जियो के बयान में कहा गया है कि कंपनी को जब तक दूसरे नेटवर्क पर किए जाने वाले अपने ग्राहकों के कॉल पर पेमेंट करना होगा तब तक यह चार्ज लिया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि जियो के फोन या लैंडलाइन पर कॉल करने का कोई चार्ज नहीं लगेगा. वॉट्सऐप और फेसटाइम समेत इस तरह के दूसरे ऐप से किए गए फोन कॉल पर भी कोई चार्ज नहीं लगेगा. सभी नेटवर्क के इनकमिंग फोन कॉल फ्री होंगे.

ट्राई ने इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC ) को 2017 में 14 पैसे से घटाकर छह पैसे प्रति मिनट कर दिया था. ट्राई ने कहा था कि जनवरी, 2020 तक इसे खत्म कर दिया जाएगा. अब ट्राई ने इस बारे में कंस्लटेशन पेपर रिलीज किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IUC के बराबर कीमत का मिलेगा मुफ्त डेटा

अगर आपके पास कोई जियो नंबर है और आप एयरटेल या वोडाफोन नंबर पर फोन कर रहे हैं तो रिंग करने के दौरान प्रति मिनट छह पैसे की दर से चार्ज दना होगा. सभी ऑपरेटरों पर कॉल तो फ्री होगी लेकिन रिंगिंग टाइम के लिए चार्ज देना होगा. हालांकि जियो ग्राहकों को आउटगोइंग कॉल पर लिए जाने वाले IUC चार्ज के बराबर मूल्य का मुफ्त डेटा दिया जाएगा.

क्या है IUC ?

जब कोई कस्टमर एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर फोन करता है तो आउटगोइंग कॉल के लिए कॉल करने वाले कस्मटर के ऑपरेटर को इंटरकनेक्ट यूसेज (IUC) चार्ज देना पड़ता है. ट्राई के मुताबिक हरेक ऑपरेटर को प्रति मिनट 6 पैसे का इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज देना पड़ता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Oct 2019,10:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT