Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मारुति से टाटा मोटर्स तक की बिक्री गिरी, होंडा को सबसे बड़ा झटका

मारुति से टाटा मोटर्स तक की बिक्री गिरी, होंडा को सबसे बड़ा झटका

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
मंदी की मार से कार कंपनियां नवंबर में भी उबर नहीं पाईं
i
मंदी की मार से कार कंपनियां नवंबर में भी उबर नहीं पाईं
(फोटो: क्विंट)

advertisement

मंदी की मार से कार कंपनियां नवंबर में भी उबर नहीं पाईं. ऑटो सेल्स के जो आंकड़े सामने आए हैं  उसके मुताबिक देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति से लेकर टाटा और होंडा तक की बिक्री गिरी है. खासकर होंडा पर बड़ी मार  पड़ी है. एक-दो कंपनियां जरूर है जिसने ज्यादा कारें बेची हैं.

मारुति सुजुकी इंडिया 1.9% गिरी

मारुति  की बिक्री नवंबर महीने में 1.9 फीसदी गिरकर 1,50,630 इकाइयों पर आ गई. कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी की बिक्री में गिरावट इस तरफ इशारा है कि देश में मंदी की स्थिति जस की तस बन हुई है.

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू वाहनों की बिक्री 1.6 फीसदी गिरकर नवंबर 2018 में बिकी 1,46,018 इकाइयों की तुलना में 1,43,686 इकाइयों पर आ गई. इस दौरान ऑल्टो और वैगनआर समेत मिनी श्रेणी के वाहनों की बिक्री 29,954 इकाइयों से 12.2 फीसदी कम होकर 26,306 इकाइयों पर आ गई.

हालांकि इस दौरान स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी की बिक्री 7.6 फीसदी बढ़कर 78,013 इकाइयों पर पहुंच गई.

मध्यम आकार के सेडान वाहन सिआज की बिक्री इस दौरान 3,838 इकाइयों से गिरकर 1,448 इकाइयों पर आ गई. विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 1.3 फीसदी गिरकर 23,204 इकाइयों पर आ गई.

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने निर्यात भी 7.7 फीसदी गिरकर नवंबर 2018 की 7,521 इकाइयों के मुकाबले 6,944 इकाइयों पर आ गया.

(ग्राफिक्स: क्विंट)

होंडा इंडिया की बिक्री 50% गिरी

वाहन कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री नवंबर महीने में 50.33 प्रतिशत गिरकर 6,459 इकाइयों पर आ गयी.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल नवंबर में घरेलू बाजार में 13,006 वाहनों की बिक्री की थी.

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक (बिक्री एवं विपणन) राजेश गोयल ने कहा, ‘‘इस महीने की हमारी जो योजना थी, हमारी बिक्री उससे बेहतर रही है.

टाटा मोटर्स की सेल में भी 25% की कमी

टाटा मोटर्स के वाहनों की कुल बिक्री नवंबर महीने में 25.32 प्रतिशत गिरकर 41,124 इकाइयों पर आ गयी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल नवंबर में 55,074 इकाइयों की बिक्री की थी.

इस दौरान टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री पिछले साल की 50,470 इकाइयों की तुलना में 25 प्रतिशत गिरकर 38,057 इकाइयों पर आ गयी.

कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री भी 39 प्रतिशत गिरकर इस साल नवंबर में 10,400 इकाइयों पर आ गयी. पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 16,982 यात्री वाहनों की बिक्री की थी.

टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी पिछले साल की 37,957 इकाइयों से 19 प्रतिशत गिरकर 30,588 इकाइयों पर आ गयी.

महिंद्रा और महिंद्रा की सेल 9 % घटी

कंपनी ने बताया हैकि नवंबर में इसने कुल 41,235 यूनिट बेचे. जबकि पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 45,101 यूनिट बेचे थे. घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री में 7% की कमी आई है. निर्यात में 26% की कमी आई है.

ह्यंडई की सेल 7% बढ़ी

कंपनी ने सेल में इस नवंबर 7.2% की ग्रोथ देखी है. इस महीने कंपनी ने 60,500 यूनिट बेचे हैं. घरेलू बाजार में भी कंपनी को 2% की ग्रोथ मिली है. कंपनी ने 25.2% ज्यादा कारें निर्यात की हैं.

फॉक्सवैगन 17% आगे

फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने नवंबर में 17% ज्यादा गाड़ियां बेची हैं. इस महीने कंपनी ने 2937 यूनिट बेचे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Dec 2019,08:38 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT