Home Business सरकारी बैंकों के महा-मर्जर का ऐलान,10 प्वाइंट में समझिए पूरा प्लान
सरकारी बैंकों के महा-मर्जर का ऐलान,10 प्वाइंट में समझिए पूरा प्लान
30 अगस्त को ऐलान किया है कि सरकार 10 सरकारी बैंकों के विलय से 4 नए बैंक बनाएगी.
क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
i
सरकारी बैंकों के महा-मर्जर का ऐलान,10 प्वाइंट में समझिए पूरा प्लान
(फोटोः Altered By Quint Hindi)
✕
advertisement
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 30 अगस्त को ऐलान किया है कि सरकार 10 सरकारी बैंकों के विलय से 4 नए बैंक बनाएगी. इस महा-मर्जर को 10 प्वाइंट में समझिए
1.PNB, OBC और यूनाइटेड बैंक का विलय
लीड बैंक - पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
17.4 लाख करोड़ का बिजनेस होगा
विलय के बाद 11437 ब्रांच होंगे
विलय के बाद देश का दूसरा बड़ा बैंक होगा
सरकार देगी 16000 Cr.की मदद
2.केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक के मर्जर का ऐलान
लीड बैंक- केनरा बैंक
15.2 लाख करोड़ का बिजनेस
देश का चौथा बड़ा बैंक होगा
10342 ब्रांच होंगे
सरकार देगी 6500 Cr की मदद
3.यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक, कॉरपोरेशन बैंक का मर्जर
लीड बैंक - यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
पांचवां सबसे बड़ा बैंक
14.59 लाख करोड़ का बिजनेस
सरकार देगी 11700 करोड़ की मदद
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
4.इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक का विलय
लीड बैंक - इंडियन बैंक
7वां सबसे बड़ा बैंक होगा
8.08 लाख करोड़ का बिजनेस
सरकार देगी 2500 करोड़ की पूंजी
5. अन्य बैंकों को कितनी मदद
BoB-7000 Cr
UCO बैंक- 2100 करोड़
OVERSEAS BANK - 3800 Cr
UNITED BANK-1600 Cr.
6.अब सरकारी बैंकों की संख्या 12 हुई
2 साल में सरकारी बैंक 27 से घटकर 12
विलय की तारीखों का ऐलान बाद में
7. सरकार का वादा-नहीं होगी छंटनी
बेहतर मौके मिलने का भरोसा जताया
8. गवर्नेंस में सुधार के ऐलान
बोर्ड जीएम के काम का मूल्यांकन करेगी
बोर्ड CGM लेवल तक की नई भर्तियां कर पाएगा
9.बाजार से चीफ रिस्क ऑफिसर की भर्ती हो पाएगी
मार्केट रेट के मुताबिक मिलेगी सैलरी
जीएम का कार्यकाल कम से कम दो साल होगा
10. मर्जर क्यों?
नेक्स्ट जेनरेशन बैंक बनाने की योजना
राष्ट्रीय मौजूदगी और अंतरराष्ट्रीय पहुंच वाले बैंक चाहिए