Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना संकट:  30,000 से कम सैलरी वालों को डबल वेतन देगी रिलायंस 

कोरोना संकट:  30,000 से कम सैलरी वालों को डबल वेतन देगी रिलायंस 

रिलायंस फाउंडेशन ने बीएमसी के मिलकर एक 100 बेड के अस्पताल का इंतजाम किया है, जहां सिर्फ COVID-19 मरीजों का इलाज होगा

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
रिलायंस ने कहा है कि 30 हजार से कम सैलरी पाने वाले अपने कर्मचारियों को दो बार में देगी वेतन 
i
रिलायंस ने कहा है कि 30 हजार से कम सैलरी पाने वाले अपने कर्मचारियों को दो बार में देगी वेतन 
( फाइल फोटो : IANS)

advertisement

कोरोनावायरस की वजह से देश में घोषित लॉकडाउन के बीच कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को राहत पहुंचाने में लगी हैं. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ऐलान किया है कंपनी के जिन कर्मचारियों की सैलरी 30 हजार रुपये से के कम है उन्हें यह पैसा महीने में दो बार में दिया जाएगा. इससे कर्मचारियों के पास कैश फ्लो बना रहेगा और वे अपनी जरूरत की चीजें खरीद सकेंगे.

इमरजेंसी में कैश फ्लो बना रहे इसलिए दो बार में मिलेगा वेतन

कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कैश फ्लो बनाए रखने और कर्मचारियों को वित्तीय बोझ से बचाने के लिए कंपनी ने उनकी सैलरी दो हिस्सों में देने का फैसला किया है. ऐसे में किसी इमरजेंसी के वक्त कर्मचारियों के पास पैसा रहेगा.

रिलायंस फाउंडेशन ने बीएमसी के साथ मिलकर एक 100 बेड के अस्पताल का इंतजाम किया है. यहां सिर्फ COVID-19 के मरीजों का इलाज होगा. कंपनी ने यह भी कहा है लॉकडाउन की वजह से काम पर न जा पाने वाले कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले और अस्थायी कर्मचारियों की सैलरी भी जारी रखी जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोरोनावायरस की भयावहता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को पूरे देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन घोषित कर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि 21 दिनों के लिए ये लॉकडाउन कर्फ्यू की तरह ही होगा.

दुनिया भर में लगभग सवा चार लोग संक्रमित

अब तक देश में कोरोनावायरस से संक्रमण के 562 मामले आ चुके हैं. नौ लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र से आए हैं. दुनिया भर 4,22,989 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. मौतों का आंकड़ा 18915 तक पहुंच चुका है. सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं. अब इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही है कि कोरोनावायरस अब सबसे ज्यादा अमेरिका के लिए मुश्किल पैदा करेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Mar 2020,03:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT