ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19:लॉकडाउन के पहले दिन देश के अलग-अलग हिस्सों का क्या है हाल

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 112 हुई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम मोदी ने 24 मार्च को ऐलान किया है कि पूरे देश में अब अगले 21 दिनों तक लॉकडाउन रहेगा. इसके पहले पीएम मोदी ने जिस जनता कर्फ्यू के लिए कहा था ये उससे भी ज्यादा सख्त है. पीएम मोदी ने कहा कि 21 दिनों के लिए ये लॉकडाउन कर्फ्यू की तरह ही होगा. अब इस देशव्यापी लॉकडाउन के पहले दिन देश के अलग-अलग इलाकों से तस्वीरें आ रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कुछ लोग जरूरी चीजें लेने के लिए सावधानियां बरतते हुए निकल रहे हैं. वहीं पुलिस भी सख्ती बरत रही है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट पर सन्नाटा पसरा है.

गुजरात का हाल

गुजरात में तीन नए कोरोनोवायरस पॉजिटिव केस सामने आए हैं. अब तक 38 मामले सामने आ चुके हैं. गुजरात स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने बताया कि लॉकडाउन का पालन नहीं करने की वजह से 147 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

वहीं पीएम मोदी के लॉकडाउन के आदेश के बाद अब बंद का असर देखने को भी मिल रहा है. गुजरात में लोग एटीएम के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे.

दिल्ली सरकार सख्त

दिल्ली सरकार ने जिला प्रशासन और पुलिस को डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, हेल्थ केयर कर्मियों को अपने किराए के घर खाली करने के लिए मजबूर करने वाले मकान मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमृतसर में देशभर में जारी लॉक डाउन के बीच पंजाब पुलिस ने लोगों को मुफ्त खाने की चीजें बांटी.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 112 हुई

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है. सांगली जिला प्रशासन ने नागरिकों को कॉल पर आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी देने के लिए अपना फोन नंबर जारी किया है. पुलिस कर्मी और जिला प्रशासन डिलीवरी की सुविधा प्रदान करेगा। कुपवाड़, मिराज और सांगली शहर में सेवाएं प्रदान की जा रही है.

बिहार में एक और नया मामला आया सामने

पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक और व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. पटना नालंदा मेडिकल कॉलेज के नोडल ऑफिसर अजय सिन्हा ने बताया कि कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति की उम्र 29 साल है. वो गुजरात के भावनगर से आया है. प्रशासन उसकी ट्रैवल हिस्ट्री की जांच विस्तार करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर में महंगा पड़ा लोगों को बाहर निकलना

जम्मू और कश्मीर में जो लोग लॉकडाउन के दौरान पाबंदियां को नजरअंदाज कर सड़क पड़ घूम रहे थे उन्हें पुलिस ने सड़क पर गोल घेरा बनाकर बिठा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्यप्रदेश में नए मामले आए सामने

मध्य प्रदेश में सराकरी आंकड़े की माने तो 9 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. हालांकि इंदौर में पांच लोगों का COVID19 टेस्ट पॉजिटिव आया. पांच में से चार इंदौर और एक उज्जैन से.

उत्तर प्रदेश में एक और नया मामला

पीलीभीत के एक 33 साल के शख्स को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि पाड़ित कहीं भी देश से बाहर नहीं गए थे, उनका कोई यात्रा इतिहास नहीं है, यह कॉनटैक्ट ट्रांसमीशन का मामला है, मतलब किसी दूसरे पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद ये फैला है.

वहीं यमुना एक्सप्रेसवे को बंद कर दिया गया है. वहां बैरिकेडिंग लगा दी गई है. सही वजह होने के बाद ही लोगों को जाने दिया जाएगा. आपातकालीन सेवाओं के लिए एक्सप्रेसवे चालू रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल में 110 से ज्यादा पॉजिटिव केस

केरल में अबतक 110 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास शाम 5 बजे के बाद दुकानें नहीं खोलने के राज्य के आदेश का उल्लंघन करने पर कल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.

कर्नाटक में 7 नए मामले

कर्नाटक में कोविड-19 के सात नए मामले सामने आए हैं, मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 33 हो गया है. साउथ बेंगलुरु में कोरोना वायरस के चलते राशन की लाइन में खड़े लोगों के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जमीन पर लाइनें और गोले बनाए गए.

पश्चिम बंगाल में फ्लाइट बंद

कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिनों के लॉक डाउन के बीच सभी एयरलाइंस ऑपरेशनों को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×