advertisement
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रिकॉर्ड कायम करते हुए सिर्फ 58 दिनों की छोटी सी मियाद में 1,68,818 करोड़ रुपये जुटा लिए. रिलायंस की सब्सिडियरी जियो प्लेटफॉर्म्स में वैश्विक निवेशकों की तरफ से 1,15,693.95 करोड़ रुपये का निवेश आया. वहीं रिलायंस ने राइट्स इश्यू के माध्यम से 53,124.20 करोड़ रुपये जुटाए. इतने कम वक्त में विश्व स्तर पर इतनी पूंजी जुटाना एक रिकॉर्ड है. भारतीय कॉपोर्रेट इतिहास के लिए भी यह अभूतपूर्व है.
पेट्रो-रिटेल क्षेत्र में बीपी के साथ हुए समझौते को भी इसमें जोड़ लें तो रिलायंस ने कुल 1,75,000 करोड़ रुपये से अधिक का फंड हासिल कर लिया है. 31 मार्च 2020 को कंपनी का नेट कर्ज 1,61,035 करोड़ रुपये था. इस इंवेस्टमेंट और राइट्स इश्यू के बाद कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त हो गई है.
जियो प्लेटफॉर्म को दुनियाभर के निवेशकों से 1.15 लाख करोड़ रुपये का निवेश मिला है. इन कंपनियों में फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, KKR, मुबादला, ADIA, टीपीजी, PIF जैसी कंपनियां शुमार हैं. मुकेश अंबानी का कहना है कि-
PIF के निवेश के बाद रिलायंस ने जियो में अपनी 24.7 फीसदी की हिस्सेदारी बेच दी है. इस डील के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाइनेंशियल एडवाइजर मॉर्गन स्टैनली रही. वहीं AZB & Partners और DavisPolk & Wardwell ने लीगल काउंसल के रूप में अपनी सेवा दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)