advertisement
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और इन्फोसिस के को-फाउंडर नंदन निलेकणि ने बेंगलुरु के लिए एक नया नाम - TecHalli - चुना है. बता दें कि महिंद्रा ने बेंगलुरु के नए नाम के लिए ट्विटर पर सुझाव मांगे थे.
इसके बाद उन्होंने 4 जून को नए नाम का ऐलान करते हुए कहा, ''हमारे पास एक नतीजा है: नंदन निलेकणि जो को-जज बनने के लिए सहमत हुए थे, उन्होंने चार एंट्रीज को शॉर्टलिस्ट किया और फिर हम दोनों ने उनमें से एक एंट्री को चुना, जो हमें सबसे उपयुक्त लगी.''
यह बताते हुए कि उन्हें क्यों लगता है कि TecHalli बेंगलुरु के लिए एकदम सही नाम है, आनंद महिंद्रा ने कहा कि इसमें चतुराई के साथ Tech में 'H' को दोहरे इस्तेमाल के लिए रखा गया है. महिंद्रा ने यह भी बताया कि कन्नड़ में Halli का मतलब गांव/जगह होता है.
महिंद्रा ने यह बात बेंगुलरु और सैन फ्रैंसिस्को के बीच नॉन-स्टॉप फ्लाइट से संबंधित एक खबर को शेयर करते हुए कही थी.
TecHalli के अलावा लोगों ने जो सुझाव दिए थे, उनमें से कुछ ये थे:
(IANS के इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)