Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20191 जुलाई से बदल गए ये नियम जो आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर

1 जुलाई से बदल गए ये नियम जो आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर

SBI खाताधारक ATM का इस्तेमाल सोच-समझकर करें

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>1 जुलाई से देश में कुछ नए नियम और बदलाव लागू हो रहे हैं.</p></div>
i

1 जुलाई से देश में कुछ नए नियम और बदलाव लागू हो रहे हैं.

(फोटो: iStock/altered by Quint Hindi)

advertisement

हर महीने की शुरुआत में फाइनेंशियल नियम कायदों में कुछ ऐसे बदलाव होते हैं जिनका सीधा सरोकार आपकी जेब से होता है. जुलाई 2021 की शुरुआत के साथ ही ऐसे ही बदलाव हुए हैं. ये बदलाव स्टेट बैंक, आंध्रा बैंक, कैनरा बैंक, सिंडिकेट बैंक के कस्टमर्स, तमाम टैक्सपेयर्स, टीडीएस, टीसीएस भरने वाले तमाम लोगों पर असर डालेंगे. इसके अलावा कुछ बदलाव हर आदमी की जिंदगी पर ही असर डालने वाले हैं.

आपके एक-एक कर सारे बदलावों के बारे में बताते हैं-

SBI खाताधारक ATM का इस्तेमाल सोच-समझकर करें

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने एटीएम से कैश निकालने पर नया नियम बनाया है और ये 1 जुलाई से लागू हो चुका है. बेसिक सेविंग अकाउंट वाले ग्राहकों को बैंक की ब्रांच या फिर एटीएम से मुफ्त में पैसे निकालने की सुविधा सिर्फ 4 बार ही मिलेगी. इसलिए अगर आप एसबीआई कस्टमर हैं और आप 4 बार से ज्यादा एटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो बैंक हर कैश विड्रॉल पर 15 रुपये और जीएसटी वसूलेगा.

SBI 11वें चेक का चार्ज वसूलेगा

SBI के बेसिक सेविंग अकाउंट वाले कस्टमर्स को अब चेक से भुगतान भी सोच समझकर करना होगा. बैंक कस्टमर्स अपनी तरफ से एक फाइनेंशियल ईयर में 10 चेक मुफ्त में देगा. इससे ज्यादा चेक के लिए ग्राहकों को अपनी जेब से पैसे देने होंगे. 10 चेक वाली बुक के लिए 40 रुपये + GST देना होगा. 25 चेक वाली बुक के लिए कस्टमर्स को 75 रुपये + GST देना होगा. वहीं 10 चेक वाली इमरजेंसी चेकबुक के लिए 50 रुपये + GST देना होगा.

TDS/TCS पर नए नियम

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करने वालों के लिए टैक्स डिडक्शन एट सोर्स (TDS/TCS) ज्यादा देना होगा. नए नियम के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति ने पिछले दो साल का इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है और अगर वो 50 हजार रुपये से ज्यादा का TDS/TCS क्रेडिट लेता है तो उसे ज्यादा दर पर टीडीएस देना होगा.

गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगा

जुलाई महीने की शुरुआत से आपके घर आने वाले गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. फ्यूल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में गैस के दामों में बदलाव करती हैं. जुलाई में देश तमाम ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गैस सिलेंडर में 25.50 पैसे की बढ़ोतरी की है. वहीं 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 76 रुपये बढ़ाई गई हैं. दिल्ली में 835.50 रुपये वाला गैस सिलेंडर अब 834 रुपये में मिलेगा.

सिंडिकेट बैंक के IFSC कोड अब अमान्य

सिंडिकेट बैंक के ग्राहक जो अब कैनरा बैंक के ग्राहक हो गए हैं 1 जुलाई से उनका सिंडिकेट बैंक वाला IFSC कोड मान्य नहीं होगा. अभी तक ग्राहक सिंडिकेट बैंक वाली पुरानी चेक बुक का ही इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन अब ये नहीं चलेगी. ग्राहकों को बैंक की शाखा में जाकर इसे अपडेट करवाना होगा. केनरा बैंक ने कहा है कि 1 जुलाई से SYNB से शुरू होने वाले IFSC कोड मान्य नहीं होंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IDBI बैंक में भी फ्री चेक पर लगी लिमिट

IDBI ग्राहकों के लिए भी फ्री चेकबुक अब सीमित कर दी गई है. कस्टमर्स को एक साल में अब सिर्फ 20 चेक वाली बुक ही मुफ्त में मिलेगी. इसके बाद ग्राहकों को हर चेक के लिए 5 रुपये देने होंगे. अभी तक बैंक में खाताधारकों को 60 पन्ने की चेकबुक फ्री में मिलती थी.

कॉर्पोरेशन और आंध्रा बैंक के कस्टमर्स को नई चेकबुक

कॉर्पोरेशन बैंक और आंध्रा बैंक के कस्टमर्स को 1 जुलाई से ज्यादा सिक्योरिटी फीचर्स वाली नई चेकबुक मिलेगी. आंध्रा बैंक का मर्जर बीते साल यूनियन बैंक में किया गया है, इसलिए आंध्रा बैंक वाली चेकबुक अब अमान्य होंगीं.

एक्सिस बैंक अब वसूलेगा SMS चार्ज

एक्सिस बैंक के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है. अब बैंक ने अपने ग्राहकों को एसएमएस भेजने पर चार्ज लगाना शुरू कर दिया है, टेलीकॉम अथॉरिटी के नए नियमों को लागू करने की वजह से ऐसा हुआ है. 1 जुलाई से एक्सिस बैंक के कस्टमर्स को हर मैसेज पर 25 पैसे का भुगतान करना होगा. इसमें प्रमोशन मैसेज, ओटीपी मैसेज शामिल नहीं होंगे. एक कस्टमर से ज्यादा से ज्यादा 25 रुपये तक ही चार्ज किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Jul 2021,03:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT