advertisement
ओबेरॉय ग्रुप अपने लग्जरी रिजॉर्ट का नाम रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के नाम पर रखेगा. ये रिजॉर्ट मुंबई बांद्रा कुर्ला कॉरिडॉर में बनेगा. इस रियल एस्टेट कॉरिडोर का परिचालन रिलायंस इंडस्ट्रीज और मेकर ग्रुप मिल कर करते हैं. यह रिजॉर्ट ओबेरॉय ग्रुप का पहला अर्बन रिजॉर्ट होगा और इसे अनंत विलाज के नाम से जाना जाएगा.
बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, अनंत विला ओबेरॉय की हॉस्पिटैलिटी चेन का पांचवां लग्जरी विला रिजॉर्ट होगा. ग्रुप के जयपुर (राजविलाज), आगरा (अमरविलाज) रणथंभौर (वन्यविलाज) और न्यू चंडीगढ़ (सुखविलाज) में विलाज हैं. अनंत विलाज पांचवां विला होगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज 2010 में ओबेरॉय ग्रुप से इन्वेस्टर के तौर पर जुड़ा था. ओबेरॉय हॉस्पेटिलिटी चेन में रिलायंस की 18.5 फीसदी हिस्सेदारी है. ओबेरॉय होटल चेन में आईटीसी की 15 फीसदी हिस्सेदारी है.
मुंबई रियल एस्टेट कॉरिडोर बनाने वाली कंपनी में मेकर ग्रुप की 35 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि बाकि हिस्सेदारी रिलायंस इंडस्ट्रीज की है इस कॉरिडोर में कम से कम दो मॉल, कई मूवी थिएटर और दूसरी सुविधाएं होंगी.
ओबेरॉय ग्रुप की पेरेंट कंपनी EIH ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में प्रॉपर्टी खरीद ली है. यह प्रॉपर्टी फाइव स्टार ट्राइडेंट होटल है. एक इंडियन होटल कंपनी के सीईओ के मुताबिक बीकेसी एरिया होटल ऑपरेटर्स के लिए सबसे बेहतर जगह है. यहां पर बड़े कॉरपोरेट ऑफिस, स्कूल और स्पोर्ट स्टेडियम बनेंगे.
अनंत अंबानी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं. अनंत ने धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल मुंबई और फिर ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. वो अब तक आईपीएल जैसे स्पोर्टिंग्स इवेंट्स में भी ज्यादा दिखे हैं. इस साल मार्च में अनंत तब सुर्खियों में आए थे जब बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर ने उन्हें सदस्य मनोनीत किया था. लोकसभा चुनाव के दौरान वह पीम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी रैलियों में दिखे थे. उस वक्त उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी को सुनने और देश का समर्थन करने आए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)