Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चिदंबरम का BJP सरकार पर हमला, RBI बांड बंद ‘जनता को एक और झटका’

चिदंबरम का BJP सरकार पर हमला, RBI बांड बंद ‘जनता को एक और झटका’

चिदंबरम ने कहा कि, पहले भी जनवरी 2018 में सरकार ने एक बार ऐसा किया था. लेकिन मैंने इसका विरोध किया था.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
RBI बांड को बंद करना निवेशकों के लिए एक और झटका- पी चिदंबरम
i
RBI बांड को बंद करना निवेशकों के लिए एक और झटका- पी चिदंबरम
(फोटो: PTI)

advertisement

कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने बचत (टैक्सेबल) बांड योजना को बंद करने के लिए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, सरकार ने बचत करने वाले नागरिकों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों को एक और झटका दिया है. सरकार ने 7.75 प्रतिशत RBI बांड्स को बंद कर दिया है. लेकिन सरकार अपने नागरिकों को जोखिम मुक्त निवेश का विकल्प देने के लिए बाध्य है.

'जनवरी 2018 में सरकार कार्रवाई का किया था विरोध'

चिदंबरम ने कहा कि, पहले भी जनवरी 2018 में सरकार ने एक बार ऐसा किया था. लेकिन मैंने इसका विरोध किया था. अगले दिन उन्होंने बांड को फिर से पेश किया, लेकिन ब्याज दर को 8 प्रतिशत से घटाकर 7.75 प्रतिशत कर दिया. प्रभावी रूप से टैक्स के बाद बांड केवल 4.4 प्रतिशत मुनाफा देगा. लेकिन अब इसे निकाल दिया गया है, क्यों? मैं इस कार्रवाई की निंदा करता हूं.

चिदंबरम ने सरकार के कार्रवाई के खिलाफ एक के बाद एक ट्वीट किए. उन्होंने आगे ट्वीट कर लिखा,

पीपीएफ और छोटे बचत साधनों में ब्याज दर को कम करने के बाद, आरबीआई बांड को बंद करना एक और झटका है. ये आरबीआई बांड 2003 से था. हर सरकार को अपने नागरिकों को कम से कम एक सुरक्षित और जोखिम मुक्त निवेश विकल्प प्रदान करने के लिए बाध्य है. 

आरबीआई ने जारी की अधिसूचना

आरबीआई ने 27 मई को एक अधिसूचना जारी कर कहा, '7.75 प्रतिशत बचत (टैक्सेबल) बांड, 28 मई 2020 को बैंकिंग कार्य समाप्त होने के समय से निवेश के लिए उपलब्ध नहीं होगा.'

आमतौर पर ये आरबीआई बांड या भारत सरकार के बॉन्ड के रूप में जानने वाली ये योजना खुदरा निवेशकों के बीच मूलधन की सुरक्षा और नियमित आय के लिए लोकप्रिय है. क्योंकि वर्तमान में बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट और निवेश के अन्य वित्तीय साधनों की तुलना में इनमें ज्यादा ब्याज मिलता है.

सात साल की अवधि वाले इन बांड में न्यूनतम निवेश 1000 रुपए करना होता है, इसमें समय से पहले पैसे निकालने की सुविधा उपलब्ध नहीं है, लेकिन वरिष्ठ नागरिकों के लिए इसमें छूट दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT