मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लॉकडाउन में राहत:किसे चाहिए ‘उड़ते अस्पताल’,दुकानों के बदले ‘जेल’?

लॉकडाउन में राहत:किसे चाहिए ‘उड़ते अस्पताल’,दुकानों के बदले ‘जेल’?

लॉकडाउन खुलने के बाद : लागत लौटी, आमदनी अब भी शून्य

राघव बहल
नजरिया
Published:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

‘संपूर्ण लॉकडाउन!’ 24 मार्च की रात 8 बजे प्रधानमंत्री मोदी की ओर से हुई यह घोषणा हमारी अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा धक्का थी. चार घंटों के भीतर सब कुछ बंद करना था, सबकुछ.

एयरलाइंस, डिपार्टमेंट स्टोर्स और शराब जैसी वाणिज्यिक प्रतिष्ठानें सदमे में चली गयीं, मानो उन्हें लकवा मार गया हो. इनके अस्तित्व के लिए रोज की आमदनी, ग्राहक और नकद प्रवाह जरूरी है. लेकिन, जब कभी इनका संकट गहरा हो जाता है तो ये किसी डूबते व्यक्ति जैसा व्यवहार दिखाने लग जाते हैं, जो खुद को बचाने के लिए किसी तिनके को भी पकड़ लेता है. धीरे-धीरे एक निर्दयी और हृदयहीन, मगर शायद इकलौती व्यावहारिक योजना आकार लेने लग जाती है.

  • अगर आप कर सकें तो हर तरह के परिवर्तनीय खर्च को टालें, कम करें या खत्म करें. इसलिए एयरलाइंस ने जमीन पर मौजूद पायलट और क्रू सदस्यों को छुट्टी दे दी. स्टोर में सेल्स ब्वॉयज और गर्ल्स की छंटनी कर दी गयी. रॉ मटेरियल की पेमेंट रोक दी गयी. सप्लायर्स को कहा गया कि वे लॉकडाउन खत्म होने के बाद आएं.
  • किराया, इलेक्ट्रिसिटी और मेंटनेंस चार्ज जैसे अनिश्चित खर्च को क्वारंटीन में डाल दिया गया. आखिरकार जब प्रतिष्ठानें बंद हैं, मेरा मतलब यह है कि जब बत्तियां गुल हैं, तो वास्तव में बिजली का बिल तुरंत देने की आपको कोई जरूरत नहीं, क्यों? तो इस तरह आप मुश्किल घड़ी का सामना कर सकते हैं और पेमेंट की अदायगी की शर्तों और रकम के बारे में मोल-भाव कर सकते हैं.
  • आखिरकार सरकार ने ऐसी परिस्थिति बनायी कि ये प्रतिष्ठान ‘नैतिक जोखिम’ से आजाद हो गए. तो, इस तरह एयरलाइंस को लीज और ब्याज की अदायगी के लिए मोरेटोरियम मिल गया. स्टोर्स अब सरकारी गारंटी के कारण अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़ा सकते थे. और, शराब विक्रेताओं को लाइसेंस फी के भुगतान से राहत मिल गयी. हर किसी को अपने टर्म लोन की जिम्मेदारी पूरी करने का अवकाश मिल गया.

दर्द धीरे-धीरे कम हुआ, या मैं कहूं कि आपको इजाजत मिल गयी कि अपना दर्द किसी और को हस्तांतरित कर दें. कर्मचारी, वेंडर्स, लैंडलॉर्ड्स, यूटिलिटी कंपनियां, बैंक और सरकार सबको यह राहत मिली. निश्चित रूप से आपकी आमदनी शून्य तक जा पहुंची, लेकिन आपकी लागत फिर से व्यवस्थित हुईं ताकि एयरलाइंस, डिपार्टमेंट स्टोर, शराब विक्रेता और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान कोमा की स्थिति से बाहर आ सकें. ये अब भी आईसीयू में हैं, लेकिन मूर्छित नहीं हैं.

24 मार्च 2020 को शुरू और 17 मई 2020 को खत्म हुई कहानी यही थी.

इससे जबरदस्त पैरालिसिस आया, लेकिन ऐसा नहीं है कि आपकी जिन्दगी पूरी तरह से छिन गयी हो. (और मेरे ‘आपको’ बताने का मतलब यहां है एयरलाइंस, डिपार्टमेंट स्टोर्स और शराब विक्रेताओं की त्रिमूर्ति, लेकिन आप अपनी कल्पना शक्ति से यही तुलना किसी और इंटरप्राइज के लिए उपयोग कर सकते हैं.)

18 मई 2020- अर्थव्यवस्था ‘खुल’ गयी!

वाह! एक सामूहिक राष्ट्रीय कोरस गूंज उठा जिसकी गूंज वो क्या कहते हैं ना, कश्मीर से कन्याकुमारी तक और काजीरंगा से कच्छ तक सुनाई पड़ी. अर्थव्यवस्था नियंत्रित तरीके से खुलने जा रही थी, एयरलाइंस दोबारा चलेंगी, विंडो शॉपर्स के साथ डिपार्टमेंट स्टोर्स खुलेंगे, और शराब बेचने वाले अच्छी चीजों की बहार लाएंगे. बुरे सपने खत्म हो चुके थे, अच्छे दिन फिर से लौट आए. इस तरह आनंद ही आनंद है! या कुछ इसी तरह हमने सोचा.

ओडिशा: भुवनेवर के चंद्रशेखरपुर में शराब की दुकान के बाहर 25 मई 2020 को बड़ी संख्या में खड़े लोग(फोटो: ANI)

लेकिन, लेकिन, लेकिन. डिपार्टमेंटल स्टोर्स को नहीं पता कि उसे एयर कंडीशनिंग ऑफ रखनी है या ऑन. 45 डिग्री वाली भीषण गर्मी में. कई लोकल अथॉरिटी ने इस बात पर जोर दिया कि दुकानदार अपने स्टोर ऑड डे पर बंद रखें और इवन डे पर खोलें (क्या?). तब उन्होंने एक समय में केवल पांच दुकानदारों को इजाजत दी. इससे फर्क नहीं पड़ता कि उनका फ्लोर एरिया 50 हजार वर्ग फीट वाला है या कि उनके बेचारे पड़ोसी के पास 5000 वर्ग फीट है. दोनों को एक ही नियम का पालन करना है. (हां इस तरह के मूर्खतापूर्ण ‘गाइडलाइन’ का आइडिया कोई बेचारा बाबू ही किसी लाचार दफ्तर में दे सकता था.) अब इन सजी दुकानों में उत्तर भारत की लू वाली गर्मी में मील भर लंबी कतार में शामिल होने जाए कौन, महज प्रवेश करने के लिए? खासकर तब जब कोई सामान खरीदना एक हो और दर्जन भर को छूने की अनुमति न हो (और बाकी ग्यारह पर कोविड के दाग छोड़ जाने की)? हालांकि मॉल्स बंद रहे जहां उनके फ्रेंचाइज स्टोर पर बड़ी मात्रा में अनपेड बिल इकट्ठा हैं. यह एक नामुमकिन वाली परिस्थिति थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लॉकडाउन खुलने के बाद : लागत लौटी, आमदनी अब भी शून्य

शराब दुकानों की हालत और भी बुरी थी. सारे दयनीय नियमों से परे हटकर उनके उत्पाद पर एक दंडात्मक कर का थप्पड़ जड़ दिया गया था, जो ज्यादतर 50 फीसदी तक पहुंच रहा था. और कइयों को बेहद पुराने लाइसेंस नियमों के कारण अपने पुराने स्टॉक हटाने पड़े. ऐसे में बुद्धिमानी इसी में थी कि माल (स्टॉक) को अपने तस्कर मित्र के जरिए चुपके से हटा दिया जाए- “श्श्श... बस मुझे एमआरपी से 30 प्रतिशत ज्यादा कैश दे दो”-जो मजबूती के साथ इन्हें प्रीमियम पर काले बाजार में बॉर्डर पार करा सकते थे. आपने अभी क्या कहा? एक जिले से दूसरे जिले तक आवाजाही पर प्रतिबंध है तो कैसे तस्कर सीमा पार कर सकते हैं? ऐसी बातों से ऊपर उठिए. बॉर्डर पर गार्ड के लिए दोस्ताना उपहार है या फिर उसके आधे दर्जन मित्रों के लिए? यह सब एक दिन का काम है.

और रीओपेनिंग की इस कठिन कवायद के बीच डिपार्टमेंटल और शराब स्टोर के लिए किराया या फिर बिजली का बिल रोकना और इसी तरह सप्लायर के पेमेंट या टर्म लोन की किश्तें रोक पाना मुश्किल हो गया.

लॉकडाउन की सारी रियायतें, कृपा खत्म हो गयीं लेकिन आमदनी अब भी शून्य है.

शायद कुछ अकल्पनीय हो रहा है. क्या सचमुच ऐसा है. मेरा मतलब है क्या वास्तव में लॉकडाउन में जो दुर्गति हुई उससे भी बुरा होगा? तब परिवर्तनीय लागत और आय दोनों करीब-करीब शून्य तक पहुंच गये थे. अब लागत लगना शुरू हो गया है लेकिन आमदनी अब भी शून्य है. धत्त!

उर्दू में एक मार्मिक दोहा है (कवि : अज्ञात) जो इस सदमे को सटीक बयां करता है- ना खुदा ही मिला, ना विसाले सनम- मतलब ये कि न तो मुझे मेरे ईश्वर मिले और ना ही प्रेमी.

लॉकडाउन की ‘आरामदेह छाया’ में क्यों रहना चाहेंगी एयरलाइंस और एयरपोर्ट

आपने पूरी तरह हजमत से खुद को ढंंक रखा है, मास्क में चेहरे छिपे हैं, सैनिटाइजिंग टनल से होकर गुजरते हैं, उड़ान में सूखी बिस्किट पाते हैं, अपने ढंके चेहरे से होकर ओठों तक प्लास्टिक की बोतल नहीं ले जा सकते, यातनापूर्ण उड़ान के दो घंटे पहले और दो घंटे बाद सुरक्षा उपक्रमों के बीच आखिरकार जब आप अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ मिलने वाले होते हैं, जिनसे आप दो महीने से नहीं मिले हैं, तभी आपको बुरे तरीके से एक दयनीय क्वॉरंटीन सेंटर में 14 दिनों के लिए भेज दिया जाता है.

पश्चिम बंगाल : बागडोगरा एयरपोर्ट पर जहां घरेलू उड़ाने जल्द शुरू होने वाली हैं, सोशल डिस्टेंसिंग नॉर्म समेत कई तरह की व्यवस्थाएं की गयी हैं. (27 मई, 2020) (फोटो: ANI)

कौन ऐसी परिस्थितियों में यात्रा करे? केवल वही लोग जो संकट में हैं या बेचैन हैं और ऐसे लोगों की संख्या जल्द ही कम हो जाएगी. तब उड़ानों की क्षमता एकदम से 20 फीसदी तक आ गिरेगी. एयरलाइंस नुकसान में दिखेंगे चूंकि अभी किराए फिक्स तय किए गये हैं और परिवर्तनीय लागत भी जुड़ने वाली हैं. अविश्वसनीय तरीके से एयरलाइंस लॉकडाउन की आरामदेह छाया में लंबे समय तक रहना चाहेंगी, जब आमदनी शून्य रहेगी और लागत भी. अभी आमदनी शून्य से थोड़ा ऊपर है लेकिन लागत तेजी से बढ़ने वाली है.

तो एयरलाइन उर्दू दोहा की दूसरी पंक्ति गाएंगी- ना इधर के हुए, न उधर के हुए.

कुल मिलाकर इस अव्यावहारिक, टुकड़े-टुकड़े, नौकरशाही में घिरे पोस्ट लॉकडाउन ओपनिंग को कूड़े में डालने की जरूरत है. इससे स्थिति बुरी हो रही है.

अर्थव्यवस्था को पहले की तरह सामान्य बनाने की जरूरत है, जल्द. सख्त नियमों को केवल कंटेनमेंट जोन तक सुरक्षित रखना चाहिए. लोगों को प्रशिक्षित करने की और व्यक्तिगत सुरक्षा उपायों का पालन करने के लिए राजी करना होगा. खुद को सुरक्षित रखने की उनकी भावना को रोकना होगा. और सरकार को अपनी पूरी ऊर्जा अर्थव्यवस्था की निगरानी के बजाए वायरस से लड़ाई में लगानी होगी.

आखिरकार हमें बगैर अर्थव्यवस्था की जान लिए वायरस के साथ जीना होगा, उस पर जीत हासिल करनी होगी- खुदा, सनम, और बाकी सब.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT