Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Paytm Payments Bank को RBI से 'राहत', ग्राहक अब 15 मार्च तक ले पाएंगे इसकी सर्विस

Paytm Payments Bank को RBI से 'राहत', ग्राहक अब 15 मार्च तक ले पाएंगे इसकी सर्विस

RBI ने कहा कि पेटीएम पेमेंट बैंक के ग्राहकों की सहुलियत के लिए पेटीएम को एक्सटेंशन दिया गया है.

प्रतीक वाघमारे
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Paytm Payments Bank को एक्सटेंशन, ग्राहक अब 15 मार्च ही ले पाएंगे पेटीएम की सर्विस</p></div>
i

Paytm Payments Bank को एक्सटेंशन, ग्राहक अब 15 मार्च ही ले पाएंगे पेटीएम की सर्विस

फोटो- पेटीएम 

advertisement

पेटीएम को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक नई अधिसूचना जारी की है और बताया है कि पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) की कई सेवाओं पर रोक अब 29 फरवरी की जगह 15 मार्च के बाद से लगेगी. RBI ने कहा कि पेटीएम पेमेंट बैंक के ग्राहकों की सहुलियत के लिए पेटीएम को एक्सटेंशन दिया गया है.

RBI के आदेश के अनुसार पेटीएम पेमेंट बैंक को क्रेडिट, डिपॉजिट और फंड ट्रांसफर (Credit & Transfers) की सुविधा अब 15 मार्च, 2024 के बाद बंद करनी होगी.

आरबीआई को पेटीएम के खिलाफ क्यों सख्ती करनी पड़ी? पेटीएम पेमेंट बैंक की किन सेवाओं पर रोक लगेगी? यहां आपको सबकुछ बताते हैं

पेटीएम बैंक और पेटीएम में अंतर?

पहले ये जान लीजिए कि पेटीएम और पेटीएम पेमेंट बैंक दोनों अलग-अलग कंपनी है. हालांकि दोनों one97 कम्युनिकेशन की कंपनी ही है लेकिन दोनों के काम अलग-अलग हैं. आरबीआई ने जिस कंपनी के खिलाफ सख्ती की है, वह पेटीएम पेमेंट बैंक है. अगर आपके मोबाइल में इस नाम का एप है तो उसकी कई सेवाएं बंद होने जा रही है लेकिन पेटीएम ऐप की सेवाएं जारी रहेंगी.

पेटीएम बैंक की किन सेवाओं पर रोक लगी?

RBI के आदेश के अनुसार पेटीएम पेमेंट बैंक को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को रजिस्टर करने से रोक दिया गया है और कई सेवाओं पर 29 फरवरी के बाद रोक लगाने के लिए कहा गया था, जिसे अब 15 मार्च तक का एक्सटेंशन मिला है:

  • कस्टमर अकाउंट में क्रेडिट और डिपॉजिट की सर्विसेस पर रोक

  • पेटीएम पेमेंट बैंक का वॉलेट, फास्टैग (Fastag) की सर्विसेस पर रोक

  • पेटीएम कोई बैंकिंग सेवा, जैसे फंड ट्रांसफर, UPI की सर्विस, आदी नहीं दे पाएगा

ये सारी सेवाएं अब 15 मार्च के बाद बंद हो जाएंगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पेमेंट बैंक से ग्राहक अपना पैसा कैसे निकालेंगे?

रिजर्व बैंक ने कहा कि पेमेंट बैंक के ग्राहक अपने सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, फास्टैग और पेमेंट बैंक में उनके जो भी अकाउंट जारी ,हैं उसमें से वे अपना सारा पैसा निकाल सकते हैं. हालांकि ग्राहक अपने पैसों की निकासी 15 मार्च से पहले ही कर पाएंगे, इसके बाद सारी सेवाएं बंद हो जाएंगी और कोई लेन-देन नहीं हो सकेगा.

RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ सख्ती क्यों की?

रिजर्व बैंक ने कहा है कि पेटीएम पेमेंट बैंक पर ये सख्ती बैंकिग नियमों के उल्लंघन के चलते की गई है. आरबीआई ने कहा कि पेटीएम पेमेंट बैंक ने लगातार नियमों की अनदेखी की है. आरबीआई ने ये भी कहा कि एक ऑडिट के बाद पता चला है कि पेटीएम पेमेंट बैंक को लेकर सुपरवाईजरी खामियां पाई गई हैं. इसीलिए आरबीआई ने 15 मार्च के बाद मौजूदा ग्राहकों के खातों में अमाउंट एड करने पर रोक लगा दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT