Home Photos पुलिस दागती रही आंसू गैस, दौड़ पड़ी किसानों की भीड़... तस्वीरों में शंभू बॉर्डर के वो 15 मिनट
पुलिस दागती रही आंसू गैस, दौड़ पड़ी किसानों की भीड़... तस्वीरों में शंभू बॉर्डर के वो 15 मिनट
Farmers protest: शंभू बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों ने किसानों के खिलाफ बड़ी संख्या में आंसू गैस का इस्तेमाल किया.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Farmers protest: Tear gas shelling at Shambhu border
(फोटो- पीटीआई)
✕
advertisement
किसानों का दिल्ली चलो (Farmers Protest) प्रदर्शन लगातार जारी है. किसानों को अब तक दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया गया है, लेकिन भारी संख्या में किसान शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर डटे हुए हैं. शुक्रवार, 16 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों ने किसानों पर आंसू गैस (Tear Gas) के गोले दागे. यहां तस्वीरों में देखें कि उस दौरान वहां का मंजर कैसा था.
शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.
(फोटो: पीटीआई)
किसान दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाए हैं लेकिन वे शंभू बॉर्डर पर बड़ी संख्या में जमे हुए हैं.
ये तस्वीर तब की है जब किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए.
(फोटो: पीटीआई)
हरियाणा पुलिस और किसानों के बीच झड़पें भी हुईं, इससे पहले भी किसानों और पुलिस जवानों के बीच झड़पें हुईं हैं.
(फोटो: पीटीआई)
किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध प्रदर्शन के दौरान पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर नारे बाजी कर रहे किसान. ये तस्वीर पटियाला जिले के पास की है.
(फोटो: पीटीआई)
शंभू बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों ने शुक्रवार को लगातार किसानों पर 15 मिनट तक आंसू गैस के गोले दागे.
(फोटो: पीटीआई)
किसान आंदोलन में कई उम्रदराज किसान भी शामिल हैं. ये तस्वीर तब की है जब आसपास पुलिस आंसू गैस के गोले दाग रही थी.
(फोटो: पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मी पूरी तैयारियों के साथ तैनात हैं.
(फोटो: पीटीआई)
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार तीन किसानों को पैलेट गन की गोली भी लगी है जिसके बाद उनके आंखों की रोशनी चली गई, एक किसान की हार्ट अटैक से मौत भी हुई है.
(फोटो: पीटीआई)
पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर किसान अपने लिए खाना बना रहे हैं. कई दिनों से वे बॉर्डर पर डटे हुए हैं, किसान दिल्ली में आकर प्रदर्शन करना चाहते हैं.
(फोटो: पीटीआई)
किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर के पास एक सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी है.
(फोटो: पीटीआई)
किसानों के दिल्ली चलो विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर गाजीपुर बॉर्डर के पास पुलिस कर्मी पहरा देते हुए.