advertisement
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक डिजिटल पेमेंट सर्विस कंपनी पेटीएम (Paytm) ने अपने आईपीओ के साइज को बढ़ा दिया है. यानि पेटीएम अब 18,300 करोड़ रुपयों का आईपीओं बाजार में लाने वाला है.
इससे पहले पेटीएम ने 16,800 करोड़ रुपयों के आईपीओ लाने की घोषणा की थी.
बढ़ाए गए आईपीओ का हिस्सा ऑफर फॉर सेल में बेचा जाएगा. कंपनी 8300 करोड़ रुपयों के शेयर, प्राइमरी सेल में बेचेगी, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन अब बाकी के 10,000 करोड़ रुपयों के शेयर्स ऑफर फॉर सेल में बेचे जाएंगे.
ऑफर फॉर सेल का आधा हिस्सा यानि 10,000 करोड़ एंट फाइनेंशियल और बाकी अलीबाबा, एलिवेशन कैपिटल, सॉफ्टबैंक और अन्य मौजूदा शेयरधारकों द्वारा है.
इससे पहले भारत के केपिटल मार्केट के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ कोल इंडिया (CIL) का रहा है, जिसने 2010 में 15,475 करोड़ रुपये जुटाए थे.
लेकिन अब यह रिकॉर्ड पेटीएम ने अपने नाम किया है. इसका आईपीओ बाजार में अगले महीने आ सकता है जो One97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम की पेरेंट कंपनी) के शेयर के नाम से दिखाई देंगे. यह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों में सूचीबद्ध (लिस्टेड) है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)