ADVERTISEMENTREMOVE AD

Paytm लाएगा अब तक का सबसे बड़ा IPO, 16,600 करोड़ की योजना को SEBI की अनुमति

कंपनी 8300 करोड़ रुपए के शेयर प्राइमरी सेल में बेचेगी, वहीं 8300 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे जाएंगे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डिजिटल पेमेंट सर्विस कंपनी पेटीएम(Paytm) को 16600 करोड़ रूपये के लिए इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है. कंपनी 8300 करोड़ रुपए के शेयर, प्राइमरी सेल में बेचेगी. जबकि बाकी के 8300 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे जाएंगे.

उम्मीद है कि कंपनी इस महीने के अंत तक शेयर बाजार में उतरेगी और वह तेजी से लिस्टेड होने के लिए, आईपीओ से पहले शेयर बिक्री को छोड़ने की योजना बना रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पेटीएम का IPO भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा. इससे पहले तक यह रिकॉर्ड कोल इंडिया का था. कोल इंडिया ने करीब एक दशक पहले अपने IPO से करीब 15000 करोड़ रुपए जुटाए थे.

विजय शेखर ने साल 2000 में One97 की शुरूआत की थी.पहले कंपनी की शुरुआत वैल्यू-एडेड सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर हुई थी जबकि बाद में यह ऑनलाइन मोबाइल पेमेंट्स फर्म की तरह डेवलप हो गई.

2010 में रद्द करनी पड़ी थी योजना

ऐसा पहली बार नहीं है कि पेटीएम ने आईपीओ लगाने की योजना बनाई हो, इससे पहले 2010 में पेटीएम, तब कंपनी टेलीकॉम ग्राहकों के लिए वेल्यू एडेड सर्विस प्रोवाइड कराती थी, ने आईपीओ के माध्यम से 120 करोड़ जुटाने की योजना बनाई थी. बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण उसे अपनी योजना रद्द करनी पड़ी.

पेटीएम वर्तमान में भारत की दूसरी सबसे मूल्यवान इंटरनेट कंपनी है, जिसका मूल्य पिछली बार 16 बिलियन डॉलर था, जब इसने नवंबर 2019 में टी रो प्राइस, डिस्कवरी कैपिटल और डी1 कैपिटल के नेतृत्व में एक बिलियन डॉलर जुटाए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×