advertisement
30 सितंबर को आखिरकार RBI के नियुक्त किए गए एडमिनिस्ट्रेटर ने PMC बैंक और HDIL के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करा दी. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने PMC बैंक के पूर्व एमडी जॉय थॉमस, चेयरमैन वरयाम सिंह और कई एग्जीक्यूटिव के खिलाफ FIR दर्ज की है. HDIL के वाइस-चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सारंग वाधवान भी FIR में नामजद हैं. अधिकारियों पर धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश का आरोप लगाए गए हैं. FIR में 4,355 करोड़ रुपये के फ्रॉड की बात कही गयी है.
थॉमस ने इससे पहले ये मानने से इनकार कर दिया था कि किसी भी बोर्ड मेंबर को इस फ्रॉड की जानकारी है. लेकिन अब अपने कबूलनामे में थॉमस ने कथित रूप से वरयाम सिंह के अलावा कई और बोर्ड मेंबर के नाम लिखे हैं. उन्होंने कबूल किया कि कई लोगों को पता था कि HDIL ने डिफॉल्ट कर दिया है. फिर भी लोन दिया जाता रहा.
PMC बैंक और वाधवान परिवार के बीच रिश्ते बहुत पुराने हैं. थॉमस ने जो चिट्ठी RBI को लिखी उसके मुताबिक 1984 में स्थापना के दो साल बाद ही बैंक की हालत पतली हो गई थी. साल 1986 में PMC बैंक पर मेंबर्स के 'गैरकानूनी कामों' की वजह से बंद होने का खतरा मंडराने लगा था. तब उस वक्त के लैंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर राजेश वाधवान ने इस मामले में दखल दी थी और बैंक के लिए पूंजी जुटाई थी. राजेश HDIL के मौजूदा डायरेक्टर राकेश कुमार वाधवान के भाई हैं.
साल 2004 में एक बार फिर जब बैंक लिक्विडिटी क्राइसेस से जूझ रहा था, उस वक्त राजेश कुमार वाधवान ने PMC बैंक में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा डिपॉजिट कराए थे. थॉमस का कहना है कि जब से राकेश कुमार वाधवान ने PMC के साथ बैंकिंग शुरू की, 60 फीसदी लेनदेन वाधवान परिवार के साथ ही थे.
ऐसे में जब साल 2007 में HDIL एक लिस्टेड कंपनी बन गई, इसके बाद से कंपनी के लिए फंडिंग की जरूरत बेतहाशा बढ़ गई. साल 2013 में जब HDIL का एक प्रोजेक्ट टर्मिनेट हो गया तो कंपनी लिक्विडिटी क्रंच से जूझने लगी.
PMC बैंक के चेयरमैन वरयाम सिंह नौ साल तक HDIL के बोर्ड में थे. 2006 से 2015 तक वो कंपनी के एक डायरेक्टर थे. कंपनी की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक 2015 में HDIL में उनकी 1.91% हिस्सेदारी थी. HDIL के डायरेक्टर राकेश कुमार वाधवान के भाई राजेश वाधवान जो DHFL के चेयरमैन थे, वो PMC बैंक के बोर्ड में भी रहे.
पीएमसी बैंक और सत्ताधारी बीजेपी के लिंक भी सामने आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुलुंड से बीजेपी के सीनियर एमएलए तारा सिंह के बेटे रणजीत सिंह पीएमसी बैंक में डायरेक्टरों में से एक हैं. हालांकि, तारा सिंह ने बैंक के ऑपरेशन से जुड़े किसी भी मामले में अपने बेटे की भूमिका से इनकार किया है.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, PMC बैंक के एक और डायरेक्टर दलजीत सिंह बल का पॉलिटिकल कनेक्शन है. दलजीत सिंह बल, शिवसेना के हैवी ट्रांसपोर्ट यूनियन के चीफ इंद्रजीत सिंह बल के पिता हैं. दलजीत सिंह का भी कहना है कि बैंक के डायरेक्टर, बैंक के रोजमर्रा के कामकाज में शामिल नहीं होते हैं.
लेकिन अहम सवाल ये है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंजूरी के बिना 6,200 करोड़ रुपये का लोन एचडीआईएल को कैसे दिया जा सकता है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)