advertisement
जीएसटी में धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ देश भर चले एक अभियान में 470 करोड़ रुपये के बोगस क्लेम का पता चला है. जीएसटी फर्जीवाड़े के खिलाफ चले एक बड़े अभियान के दौरान पता चला कि निर्यातकों और सप्लायरों ने फर्जी कंपनियां बना कर या बगैर कंपनियों के 470 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा कर डाला.
डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) और डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) के अधिकारियों ने रिफंड का दावा करने वाले निर्यातकों के खिलाफ देशभर में 336 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया.
अधिकारियों ने बताया कि दिनभर चले अभियान से यह तथ्य सामने आया है कि देश भर में फैली कई यूनिट्स या तो अस्तित्व में ही नहीं हैं या उन्होंने फर्जी पता दे रखा है. कई लोगों के रेकॉर्ड और दस्तावेजों की शुरुआती जांच से पता चला है कि 470 करोड़ रुपये का आईटीसी बोगस जाली है (जिसका इनवॉयस प्राइस करीब 3,500 करोड़ रुपये का है). निर्यातकों की ओर से आगे इसका इस्तेमाल आईटीसी के जरिये निर्यात पर आईजीएसटी के भुगतान के तौर पर किया जा रहा है. फिर उस पर नकद रिफंड का दावा किया जा रहा है.
एजेंसियों ने दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ की इकाइयों के परिसरों में तलाशी अभियान चलाया. खुफिया जानकारी के मुताबिक कुछ निर्यातक आईजीएसटी के भुगतान पर वस्तुओं का निर्यात कर रहे थे, जो उन्होंने फर्जी आपूर्ति से हासिल इनपुट टैक्स क्रेडिट के जरिये किया है. इस तरह के आईजीएसटी भुगतान का निर्यात पर रिफंड के रूप में दावा किया जा रहा है.
विश्लेषण एवं जोखिम प्रबंधन महानिदेशालय (डीजीएआरएम) की ओर से मुहैया आंकड़ों के आधार पर जांच की गई. यह तथ्य सामने आया है कि निर्यातकों या आपूर्तिकर्ताओं ने नकद रूप में या तो कुछ भी कर नहीं दिया या नाममात्र भुगतान किया है. कुछ मामलों में तो यह भी सामने आया है कि आईटीसी के जरिये किया गया कर भुगतान इन कंपनियों की ओर से लिए गए आईटीसी से अधिक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)