advertisement
शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के बीच, खुदरा निवेशकों को भारी नुकसान हुआ. इस ब्लैक फ्राइडे पर उनके स्टॉक पोर्टफोलियो पर बहुत बुरा असर पड़ा है.
भारत में भी शेयर बाजार की इस गिरावट में इक्का-दुक्का निवेशकों को नुकसान हुआ है. राकेश झुनझुनवाला (Rakesh JhunJhunwala) की पसंदीदा टाइटन कंपनी का शेयर शुक्रवार को लगभग 4.37 प्रतिशत गिर गया, जबकि इस पूरे सप्ताह में ये लगभग 7 प्रतिशत से ज्यादा गिरा.
टाइटन कंपनी के शेयर की कीमत में इस गिरावट के कारण राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में इस हफ्ते लगभग 753 करोड़ गिरावट आई.
टाइटन कंपनी के शेयर वैल्यू हिस्ट्री के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला के शेयर की कीमत लगभग ₹2374 से गिरकर ₹2293 प्रति शेयर स्तर पर आ गई.
इस शेयर बाजार गिरावट में लगभग ₹105 इंट्राडे लॉस या 4.40 प्रतिशत की गिरावट आई. पिछले एक हफ्ते में, टाइटन कंपनी के शेयर ₹2467 से ₹2293 तक फिसल गए है., इसी समय में ₹174 प्रति शेयर स्लाइड या लगभग 7 प्रतिशत का नुकसान दर्ज किया गया है.
जुलाई से सितंबर 2021 तिमाही के लिए टाइटन कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की टाटा समूह की इस कंपनी में हिस्सेदारी है.
राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 3,37,60,395 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल जारी चुकता पूंजी का 3.80 प्रतिशत है. रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 95,40,575 शेयर या 1.07 फीसदी शेयर हैं तो, राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 4,33,00,970 शेयर या कंपनी में 4.87 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)