Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RBI का ऐलान, RTGS से शाम 6 बजे तक भेजे जा सकेंगे पैसे 

RBI का ऐलान, RTGS से शाम 6 बजे तक भेजे जा सकेंगे पैसे 

आरबीआई ने बड़ी राशि ट्रांसफर करने वालों को राहत दी है

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
आरटीजीएस को लेकर आरबीआई का नया कदम
i
आरटीजीएस को लेकर आरबीआई का नया कदम
(फोटो: रॉयटर्स) 

advertisement

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बड़ी राशि ट्रांसफर करने वालों के लिए राहत भरा कदम उठाया है. दरअसल उसने रियल टाइम ग्रॉस सैटलमेंट (आरटीजीएस) के जरिए पैसे भेजने का समय डेढ़ घंटे बढ़ाकर शाम 6 बजे तक करने का ऐलान किया है. यह व्यवस्था 1 जून से लागू होगी. बता दें कि आरटीजीएस के तहत फंड ट्रांसफर का काम तुरंत के तुरंत होता है.

आरटीजीएस का इस्तेमाल मुख्य तौर पर बड़ी राशि के ट्रांसफर के लिए किया जाता है. इसके तहत न्यूनतम 2 लाख रुपये भेजे जा सकते हैं और अधिकतम राशि भेजने की कोई सीमा नहीं है. 

आरबीआई ने मंगलवार को अपने नोटिफिकेशन में कहा, ''आरबीआई ने आरटीजीएस के तहत फंड ट्रांसफर के समय को शाम साढ़े चार बजे से बढ़ाकर 6 बजे तक करने का फैसला किया है.'

नई व्यवस्था के तहत ट्रांजैक्शन इन तीन विंडो के तहत होंगे

  • सुबह 8 बजे से सुबह 11 बजे तक
  • सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक
  • दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक

आरटीजीएस के अलावा पैसे एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में भेजने का एक दूसरा लोकप्रिय माध्यम नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) है. इसमें ट्रांसफर के लिए न्यूनतम और अधिकतम पैसे की सीमा नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 May 2019,08:17 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT