Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना से हुए नुकसान से उबरने में लग सकता है 12 साल का वक्त- RBI रिपोर्ट

कोरोना से हुए नुकसान से उबरने में लग सकता है 12 साल का वक्त- RBI रिपोर्ट

2020-21 में 19.1 लाख करोड़, 2021-22 में 17.1 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>कोरोना से हुए नुकसान से उबरने में लग सकता है 12 साल का वक्त- RBI रिपोर्ट</p></div>
i

कोरोना से हुए नुकसान से उबरने में लग सकता है 12 साल का वक्त- RBI रिपोर्ट

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 29 अप्रैल को जारी रिपोर्ट में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस के दौरान हुए नुकसान से उबरने के लिए 12 साल से अधिक वक्त लग सकता है. साल 2021-22 के लिए करेंसी और फाइनेंस पर जारी की गई अपनी रिपोर्ट में रिजर्व बैंक ने कहा कि महामारी एक वाटरशेड की तरह है. रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि पिछले 3 सालों में भारत को 50 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

2020-21 में 19.1 लाख करोड़, 2021-22 में 17.1 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. इसके अलावा 2022-23 में भी 16.4 लाख करोड़ के नुकसान की उम्मीद है.
डिजिटलीकरण को बढ़ावा, ई-कॉमर्स, स्टार्ट-अप, रिन्यूएबल और सप्लाई चेन लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में नए निवेश के बढ़ते अवसर विकास में योगदान दे सकते हैं.
आरबीआई रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी के बार-बार आ रहे खतरों की वजह से इकोनॉमिक की रिकवरी पर बुरा असर पड़ रहा है. जून 2020 की तिमाही और दूसरी लहर के आने तक इकोनॉमिक रिकवरी तेज रही थी. इसी तरह, जनवरी 2022 में तीसरी लहर के कारण रिकवरी पर असर पड़ा. कोरोना का खतरा पूरी तरह से अभी खत्म नहीं हुआ है, खासकर जब हम चीन, साउथ कोरिया और यूरोप के कई हिस्सों में कोरोना मामलों बढ़ोतरी देख रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को वर्ष 2021-22 के लिए मुद्रा और वित्त (RCF) पर रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट का विषय “रीवाइव एंड रीकॉन्सट्रक्ट” है.

रिपोर्ट में रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से पैदा हुए हालातों पर भी चिंता जताई गई है. इसमें कहा गया है कि सप्लाई की समस्या और डिलीवरी टाइम में बढ़ोतरी ने शिपिंग कॉस्ट और कमोडिटी प्राइसेस को बढ़ा दिया है. इसकी वजह से महंगाई बढ़ गई है और पूरी दुनिया में इकोनॉमिक रिकवरी को प्रभावित कर रही है. इस प्रकार भारत भी ग्लोबल सप्लाई चेन की समस्याओं से जूझ रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT