रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू मीटिंग के नतीजों का ऐलान हो गया है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. रेपो रेट को बिना किसी बदलाव के साथ 4% पर रखा जाएगा. साथ ही रिवर्स रेपो रेट भी बिना किसी बदलाव के साथ 3.35% रहेगा.
केंद्रीय बैंक ने लगातार 10वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इससे पहले, रिजर्व बैंक ने आखिरी बार 22 मई 2020 को ब्याज दरों में बदलाव किया था.
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि 7.8% अनुमानित है. हालांकि वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ अनुमान 7.8 फीसदी से घटकर 7 फीसदी रहने का अनुमान है. शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में महंगाई दर 4 फीसदी रह सकती है. वहीं वित्त वर्ष 23 में महंगाई दर 4.5 फीसदी रहने का अनुमान है.
साथ ही सीपीआई मुद्रास्फीति अनुमान वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 5.3% और वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 4.5% पर बरकरार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)