advertisement
मुकेश अंबानी के कंट्रोल वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) हो रही है. इस बार कोरोना वायरस के चलते इसे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित किया जा रही है. देश की सबसे बड़े मार्केट कैप वाली कंपनी रिलायंस को लेकर निवेशकों और आम लोगों में काफी उत्सुकता रहती है. हर बार रिलायंस AGM में कुछ बड़े ऐलान करती है और ये देश के आम लोगों पर काफी असर डालते हैं.
RIL की एनुअल जनरल मीटिंग कॉरपोरेट दुनिया के लिए भी एक बड़ा ईवेंट होता है. पिछले दिनों रिलायंस ने तीन महीने से भी कम वक्त में जियो प्लेटफॉर्म में 25.24% हिस्सेदारी बेचकर 1.18 ट्रिलियन रुपये जुटाए हैं. जियो में निवेश करने वाले निवेशकों में दिग्गज कंपनियां फेसबुक, सिल्वर लेक, जनरल अटलांटिक, इंटेल कैपिटल, क्वालकॉम शामिल हैं.
जियो प्लेटफॉर्म को दुनियाभर के निवेशकों से मिले इतने अच्छे रिस्पॉन्स के बाद इसकी लिस्टिंग को लेकर ऐलान हो सकता है. कंपनी पहले भी संकेत दे चुकी है कि वो इसमें निवेश जुटाने के लिए इंटरनेशनल मार्केट में लिस्टिंग कराएगी. साथ ही जियो फाइबर और 5G को लेकर भी कंपनी नए ऐलान कर सकती है.
एनुअल जनरल मीटिंग के पहले रिलायंस का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है. 2 बजे के आसपास 1968 रुपये के आस पास कारोबार कर रहा है.
रिलायंस के चेयमरमैन मुकेश अंबानी कर रहे हैं AGM को संबोधित
शेयर होल्डर्स Jio Meet के जरिए AGM में हिस्सा ले रहे हैं. मुकेश अंबानी ने कहा है कि 'कोरोना मानव इतिहास का सबसे बड़ा संकट है. संकट के समय बड़े अवसर सामने आते हैं. जियो मीट को अब तक 50 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है. रिलायंस सबसे बड़े मार्केट कैप वाली कंपनी है.'
रिलायंस ने अपनी एनुअल जनरल मीटिंग में 5G को लेकर बड़ा ऐलान किया है. मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो ने 5G को लेकर अपना रोडमैप तैयार कर लिया है. भारत में 5G रोलआउट करने के बाद इस सॉल्यूशंस का एक्सपोर्ट भी किया जाएगा. मुकेश अंबानी ने बताया कि ये हमारे देश में ही बनाई गई टेक्नोलॉजी है. रिलायंस इसको अगले साल तक लॉन्च कर सकती है
रिलायंस की 43वीं AGM में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान किया है कि रिलायंस प्लेटफॉर्म दिग्गज कंपनी गूगल के साथ स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप करेगा. गूगल रिलांयस में 7.7% हिस्सेदारी के लिए निवेश करेगा. इतनी हिस्सेदारी देने पर रिलायंस को 33,737 करोड़ रुपये का निवेश मिलेगा. मुकेश अंबानी ने कहा है कि कंपनी का पूंजी जुटाने का लक्ष्य पूरा हुआ.
देश के स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी है. RIL AGM में मुकेश अंबानी ने ऐलान किया है कि वो गूगल के साथ मिलकर एंड्राइड बेस्ड सस्ते 4G-5G स्मार्टफोन बनाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)