Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RIL AGM: गूगल, जियो मिलकर बनाएंगे बेहद सस्ते स्मार्टफोन

RIL AGM: गूगल, जियो मिलकर बनाएंगे बेहद सस्ते स्मार्टफोन

जियो प्लेटफॉर्म की लिस्टिंग, 5G को लेकर ऐलान हो सकते हैं ऐलान

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
Reliance 43rd AGM Live updates in Hindi.
i
Reliance 43rd AGM Live updates in Hindi.
(Photo: Altered by Quint Hindi)

advertisement

Reliance 43rd AGM Live: रियालंस की AGM

मुकेश अंबानी के कंट्रोल वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) हो रही है. इस बार कोरोना वायरस के चलते इसे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित किया जा रही है. देश की सबसे बड़े मार्केट कैप वाली कंपनी रिलायंस को लेकर निवेशकों और आम लोगों में काफी उत्सुकता रहती है. हर बार रिलायंस AGM में कुछ बड़े ऐलान करती है और ये देश के आम लोगों पर काफी असर डालते हैं.

Reliance 43rd AGM Live: कॉरपोरेट दुनिया के लिए अहम ईवेंट

RIL की एनुअल जनरल मीटिंग कॉरपोरेट दुनिया के लिए भी एक बड़ा ईवेंट होता है. पिछले दिनों रिलायंस ने तीन महीने से भी कम वक्त में जियो प्लेटफॉर्म में 25.24% हिस्सेदारी बेचकर 1.18 ट्रिलियन रुपये जुटाए हैं. जियो में निवेश करने वाले निवेशकों में दिग्गज कंपनियां फेसबुक, सिल्वर लेक, जनरल अटलांटिक, इंटेल कैपिटल, क्वालकॉम शामिल हैं.

Reliance 43rd AGM Live: जियो प्लेटफॉर्म की लिस्टिंग, 5G को लेकर ऐलान

जियो प्लेटफॉर्म को दुनियाभर के निवेशकों से मिले इतने अच्छे रिस्पॉन्स के बाद इसकी लिस्टिंग को लेकर ऐलान हो सकता है. कंपनी पहले भी संकेत दे चुकी है कि वो इसमें निवेश जुटाने के लिए इंटरनेशनल मार्केट में लिस्टिंग कराएगी. साथ ही जियो फाइबर और 5G को लेकर भी कंपनी नए ऐलान कर सकती है.

AGM से पहले रिलायंस का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

एनुअल जनरल मीटिंग के पहले रिलायंस का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है. 2 बजे के आसपास 1968 रुपये के आस पास कारोबार कर रहा है.

शुरू हुई रिलायंस की 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग

रिलायंस के चेयमरमैन मुकेश अंबानी कर रहे हैं AGM को संबोधित

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Reliance 43rd AGM Live | कोरोना मानव इतिहास का सबसे बड़ा संकट: मुकेश अंबानी

शेयर होल्डर्स Jio Meet के जरिए AGM में हिस्सा ले रहे हैं. मुकेश अंबानी ने कहा है कि 'कोरोना मानव इतिहास का सबसे बड़ा संकट है. संकट के समय बड़े अवसर सामने आते हैं. जियो मीट को अब तक 50 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है. रिलायंस सबसे बड़े मार्केट कैप वाली कंपनी है.'

रिलायंस का 5G को लेकर बड़ा ऐलान

रिलायंस ने अपनी एनुअल जनरल मीटिंग में 5G को लेकर बड़ा ऐलान किया है. मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो ने 5G को लेकर अपना रोडमैप तैयार कर लिया है. भारत में 5G रोलआउट करने के बाद इस सॉल्यूशंस का एक्सपोर्ट भी किया जाएगा. मुकेश अंबानी ने बताया कि ये हमारे देश में ही बनाई गई टेक्नोलॉजी है. रिलायंस इसको अगले साल तक लॉन्च कर सकती है

मुकेश अंबानी ने किया Google के साथ करार का ऐलान

रिलायंस की 43वीं AGM में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान किया है कि रिलायंस प्लेटफॉर्म दिग्गज कंपनी गूगल के साथ स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप करेगा. गूगल रिलांयस में 7.7% हिस्सेदारी के लिए निवेश करेगा. इतनी हिस्सेदारी देने पर रिलायंस को 33,737 करोड़ रुपये का निवेश मिलेगा. मुकेश अंबानी ने कहा है कि कंपनी का पूंजी जुटाने का लक्ष्य पूरा हुआ.

RIL AGM में मुकेश अंबानी का ऐलान -गूगल, जियो मिलकर बनाएंगे बेहद सस्ते स्मार्टफोन

देश के स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी है. RIL AGM में मुकेश अंबानी ने ऐलान किया है कि वो गूगल के साथ मिलकर एंड्राइड बेस्ड सस्ते 4G-5G स्मार्टफोन बनाएंगे.

हमें विश्वास है कि हम एंट्री लेवल 4G और यहां तक कि 5G फोन सस्ती कीमत पर बना पाएंगे. जियो और गूगल दोनों एंड्रॉइड बेस्ड स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने के लिए पार्टनरशिप बनाने के लिए काम कर रहे हैं. 2G फीचर फोन को देश से हटाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं.
मुकेश अंबानी, चेयरमैन, रिलायंस इंडस्ट्रीज

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Jul 2020,01:15 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT