ADVERTISEMENTREMOVE AD

15 जुलाई को RIL की AGM:अरामको डील, 5G, लिस्टिंग जैसे ऐलानों पर नजर

मुकेश अंबानी के कंट्रोल वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 15 जुलाई को एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) होने वाली है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुकेश अंबानी के कंट्रोल वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 15 जुलाई को एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) होने वाली है. इस बार कोरोना वायरस के चलते इसे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित किया जाएगा. देश की सबसे बड़े मार्केट कैप वाली कंपनी रिलायंस को लेकर निवेशकों और आम लोगों में काफी उत्सुकता रहती है. हर बार रिलायंस AGM में कुछ बड़े ऐलान करती है और ये देश के आम लोगों पर काफी असर डालते हैं. तो इस बार की AGM में किन बातों पर रहेगी नजर, रिलायंस के जियो बिजनेस को लेकर क्या अपडेट हैं, अरामको डील किस स्टेज पर है और वो क्या है जिन पर से रिलायंस पर्दा उठा सकता है, आपको बताते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
RIL की एनुअल जनरल मीटिंग कॉरपोरेट दुनिया के लिए भी एक बड़ा ईवेंट होता है. पिछले दिनों रिलायंस ने तीन महीने से भी कम वक्त में जियो प्लेटफॉर्म में 25.24% हिस्सेदारी बेचकर 1.18 ट्रिलियन रुपये जुटाए हैं. जियो में निवेश करने वाले निवेशकों में दिग्गज कंपनियां फेसबुक, सिल्वर लेक, जनरल अटलांटिक, इंटेल कैपिटल, क्वालकॉम शामिल हैं.

रिलायंस का शेयर इस वक्त रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है. कोरोना वायरस की मार की वजह से कंपनी के शेयर में कमजोरी देखने को मिली थी लेकिन पिछले तीन महीनों में RIL के शेयर ने जबरदस्त रिकवरी की है और शेयर 1900 के पार कारोबार कर रहा है. साथ ही रिलायंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12.3 लाख करोड़ रुपये के पार जा चुका है. अब कोरोना संकट के बाद कंपनी की अपने अलग-अलग कारोबारों को लेकर क्या प्लानिंग होगी, नई परिस्थितियों में कंपनी अपने स्ट्रक्चर में क्या बदलाव करेगी इस पर सबकी नजरें रहेंगी.

AGM में क्या रह सकता है खास

अरामको-रिलायंस डील पर सफाई

15 जुलाई को होने वाली AGM में निवेशकों की नजरें सऊदी अरामको डील पर कंपनी की सफाई पर रहने वाली है. पिछले साल की AGM में मुकेश अंबानी ने ऐलान किया था कि रिलायंस और अरामको ने ऑयल टू कैमिकल बिजनेस में निवेश के लिए करार किया था. इस डील के तहत रिलायंस को 1 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश मिलने वाला था. कई एनालिस्ट का मानना है कि बीते दिनों में इस डील को लेकर कुछ उठापटक रही है. इसलिए निवेशक चाहते हैं कि कंपनी से इस डील को लेकर सफाई आए

जियो प्लेटफॉर्म की लिस्टिंग, 5G को लेकर ऐलान

जियो प्लेटफॉर्म को दुनियाभर के निवेशकों से मिले इतने अच्छे रिस्पॉन्स के बाद इसकी लिस्टिंग को लेकर ऐलान हो सकता है. कंपनी पहले भी संकेत दे चुकी है कि वो इसमें निवेश जुटाने के लिए इंटरनेशनल मार्केट में लिस्टिंग कराएगी. साथ ही जियो फाइबर और 5G को लेकर भी कंपनी नए ऐलान कर सकती है. इंडिट्रेड कैपिटल के सुदीप बंदोपाध्याय ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया है कि कंपनी बता सकती है कि जियो प्लेटफॉर्म्स को लेकर कंपनी की क्या योजना है. उन्होंने बताया कि 'लिस्टिंग की टाइमलाइन के साथ ये भी जानना अहम होगा कि इसकी लिस्टिंग भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर होगी या फिर इंटरनेशनल मार्केट में होगी'

कंपनी में क्वालकॉम वेंचर्स के निवेश को लेकर एनालिस्ट्स का मानना है कि ये कंपनी के 5G रोलआउट में अहम भूमिका अदा कर सकता है. क्वालकॉम वेंचर्स, क्वालकॉम का ग्लोबल फंड है जो दुनियाभर की 5G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ऑटोमोटिव, नेटवर्किंग और एंटरप्राइज में काम करने वाली बेहतरीन कंपनियों में निवेश करता है. इसके अलावा भी इस AGM से मार्केट ये जानना चाहेगा कि मैनेजमेंट की किस उभरते हुए बिजनेस पर नजरें हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×