advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने ई-कॉमर्स कंपनी, अमेजन (Amazon) के पक्ष में अपना फैसला सुनाया. रिलायंस और फ्यूचर ग्रुप की करीब 24 हजार करोड़ की डील पर अभी रोक लग गई है.
ई-कॉमर्स कंपनी ने फ्यूचर रिटेल और रिलायंस के बीच सौदे पर विवाद करते हुए एक याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि सिंगापुर में जो इमरजेंसी आर्बिट्रेशन है वो भारतीय कानून के तहत लागू करने योग्य था.
इस सौदे को लेकर अमेरिका की ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन डॉट कॉम एनवी इन्वेस्टमेंट होंल्डिंग्स एलएलसी और एफआरएल कानूनी लड़ाई में उलझे हुए हैं.
फ्यूचर समूह ने पिछले साल अगस्त में अपनी खुदरा, थोक बिक्री, साजो सामान और गोदाम इकाइयों को रिलायंस को बेचने का समझौता किया था. इसके बाद अमेजन फ्यूचर समूह द्वारा अनुबंध के कथित उल्लंघन का मामला ईए में लेकर गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)