advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स दिल्ली के मुस्तफाबाद में CAA के विरोध में हुए एक प्रदर्शन के दौरान, रिलायंस और बाबा रामदेव के उत्पादों को नहीं खरीदने के लिए बोलता दिख रहा है. इस वीडियो को शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि ये शख्स दवा बनाने वाली कंपनी 'हिमालय (Himalaya) का मालिक' है.
हालांकि, हमने पाया कि वीडियो में दिख रहा ये शख्स दिल्ली का रहने वाला वकील भानु प्रताप सिंह है. जिसने जनवरी 2020 में भाषण दिया था.
2 मिनट 20 सेकंड के वीडियो में शख्स को लोगों से ये कहते हुए सुना जा सकता है कि वो अपने Reliance Jio के नंबर को Airtel, Vodafone जैसे दूसरे सर्विस प्रोवाइडर में स्विच कर लें.
वीडियो शेयर कर दावे में लिखा जा रहा है कि ये शख्स 'Himalaya कंपनी' का मालिक है. साथ ही, उस पर कटाक्ष करते हुए ये भी लिखा गया है कि वो आयुर्वेदिक दवाओं का इस्तेमाल कर सौंदर्य उत्पाद बना रहा है.
वायरल वीडियो में लोगो में 'times express voice of democracy' लिखा दिख रहा है. हमने लोगो में लिखे शब्दों को कीवर्ड की तरह इस्तेमाल करके यूट्यूब पर सर्च किया. हमें 'Times Express' का यूट्यूब हैंडल मिला.
इसके बाद, हमने वीडियो से जुड़े जरूरी कीवर्ड इस्तेमाल करके इस यूट्यूब हैंडल पर सर्च किया. हमें इस हैंडल पर 25 जनवरी 2020 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.
CAA के विरोध में प्रदर्शन के इस 12 मिनट के वीडियो में वायरल हिस्से को 4 मिनट 37 सेकंड से सुना जा सकता है. वीडियो में लिखे कैप्शन के मुताबिक दिल्ली के मुस्तफाबाद में स्पीच देते इस शख्स की पहचान एक वकील भानु प्रताप सिंह के रूप में की गई है.
हमने भानु प्रताप सिंह का सोशल मीडिया प्रोफाइल भी देखा. जिसके मुताबिक वो दिल्ली के एक वकील हैं.
इसके बाद, हमने दवा बनाने वाली कंपनी Himalaya के फाउंडर से जुड़ी जानकारी भी देखी. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी के फाउंडर एम मनाल का 1986 में निधन हो गया था.
इसके अलावा, Himalaya के फाउंडर की एक फोटो भी उनकी वेबसाइट पर देखी जा सकती है. वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स और उनके बीच काफी अंतर है.
मतलब साफ है कि दिल्ली के मुस्तफाबाद में जनवरी 2020 में भाषण देने वाले एक वकील भानु प्रताप सिंह का वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये Himalaya कंपनी के मालिक हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)