Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत में सबसे बड़ा विदेशी निवेश,RIL OTC में Aramco खरीदेगी हिस्सा

भारत में सबसे बड़ा विदेशी निवेश,RIL OTC में Aramco खरीदेगी हिस्सा

रिलायंस इंडस्ट्रीज पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है इसलिए उसकी बड़ी चिंता इसे पूरी तरह डेट फ्री करना है

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
सऊदी अरब की कंपनी अरामको  रिलायंस के तेल-केमिकल बिजनेस का 20 फीसदी हिस्सा खरीदेगी
i
सऊदी अरब की कंपनी अरामको  रिलायंस के तेल-केमिकल बिजनेस का 20 फीसदी हिस्सा खरीदेगी
(फोटो altered by quint Hindi) 

advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सऊदी तेल कंपनी अरामको के ऑयल टु केमिकल (O2C) बिजनेस का 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है. इस सौदे की टोटल इंटरप्राइज वैल्यू 75 अरब डॉलर है. कंपनी ने इसे अब तक का सबसे बड़ा एफडीआई करार दिया है.

ये है सौदे का ब्योरा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कंपनी की 42वीं AGM के बाद रिलायंस की तेल से लेकर केमिकल बिजनेस (O2C) की 20 फीसदी हिस्सेदारी सऊदी अरामको को बेचने की जानकारी दी.

इस सौदे के तहत जामनगर की रिफाइनरी समेत रिलायंस इंडस्ट्रीज की सभी रिफाइनरियां और पेट्रोकेमिकल ऑपरेशन्स आ जाएंगे.दुनिया की सबसे बड़ी क्रूड एक्सपोर्टर सऊदी अरामको रिफाइनरी को हर दिन 5 लाख बैरल तेल सप्लाई करेगी. अरामको को रिलांयस रिटेल फ्यूल कारोबार में भी 51 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी. यह कारोबार रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटिश पेट्रोलियम का ज्वाइंट वेंचर है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिलायंस को 18 महीने में कर्ज मुक्त कंपनी बनाने का टारगेट

मुकेश अंबानी ने शेयरहोल्डरों से कहा कि अगले डेढ़ साल में कंपनी ने खुद को जीरो डेट यानी बिल्कुल कर्ज मुक्त करने का फैसला किया है. रिलायंस ऑयल एंड केमिकल डिविजन में 20 फीसदी हिस्सेदारी सऊदी अरामको को बेचेगी.

जामनगर रिफाइनरी (फोटो : रॉयटर्स ) 

रिलायंस ऑयल एंड केमिकल डिविजन में 20 फीसदी हिस्सेदारी सऊदी अरामको को बेचेगी. यह सौदा करीब 75 अरब डॉलर में पूरा होने की उम्मीद है. इसके अलावा कंपनी ने पेट्रो खुदरा कारोबार की 49 फीसदी हिस्सेदारी ब्रिटेन की कंपनी बीपी को बेचने की भी घोषणा की. इस सौदे में कंपनी को 7,000 करोड़ रुपये मिलेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Aug 2019,04:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT