रिलायंस जियो ने Jio Gigafiber की कॉमर्शियल लांचिंग का ऐलान कर दिया है. कंपनी के सबसे बड़े ऐलान के मुताबिक अब जियो प्रीमियम ग्राहक रिलीज होते ही फिल्म देख सकते हैं. जियो फाइबर में 700 -10,000 रुपए तक के प्लान होंगे. इसमें 100 MBPS से लेकर 1GBPS डेटा स्पीड मिलेगी. यह स्कीम 5 सितंबर से लॉन्च हो जाएगी. इस सर्विस के साथ कई चमकदार सुविधाएं मिलेंगी
फर्स्ट डे फर्स्ट शो घर पर ही
Jio Gigafiber प्रीमियम सर्विस पर आप रिलीज के दिन ही फिल्में देख सकेंगे. रिलायंस की यह सर्विस 1 जनवरी 2020 से लांच होगी. जियो फाइबर वेलकम ऑफर के साथ चार हजार रुपये में LED TV और सेट टॉप बॉक्स फ्री मिलेगा.रिलायंस की इस सर्विस के तहत आप घर बैठे सेट टॉप बॉक्स की मदद से वीडियो कॉल कर सकते हैं. इसके लिए सेट टॉप बॉक्स को गीगा फाइबर नेटवर्क से जोड़ा जाएगा.
Jio Gigafiber सर्विस की बड़ी सुविधाएं
- जियो प्रीमियम के ग्राहक, रिलीज होते ही फिल्म देख सकेंगे
- जियो फाइबर का सालाना पैक लेने पर 4k HD TV मुफ्त में मिलेगा
- जियो HD सेट टॉप बॉक्स फ्री में मिलेगा
- 700 रुपये से10 हजार रुपये तक का प्लान
- घर से वॉयस कॉल पर कोई चार्ज नहीं
- 500 रुपये में अनलिमिटेड इंटरनेशनल कॉलिंग
- जियो पोस्ट पेड और सर्विस लॉन्च
- इसमें तमाम बड़े OTT मुफ्त मिलेंगे-मतलब इस सेवा के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजॉन जैसे प्लेटफॉर्म प्री लोडेड मिलेंगे
शॉपिंग के लिए AR डिवाइस भी लॉन्च
कंपनी ने शॉपिंग के लिए भी रिलायंस ने एक अलग तरह की ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) डिवाइस MR हेडसेट जियो होलोबोर्ड पेश किया.इससे आप किसी भी कपड़े को 360 डिग्री पर देख सकते हैं. इससे इंटरनेट पर शॉपिंग करने वालों को काफी सहूलियत होगी. इसी डिवाइस के जरिये स्ट़डी में भी सुविधा हो सकती है. इससे नेट पर पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम ज्यादा इंटरएक्टिव होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)