advertisement
रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर लाता रहता है. ग्राहकों को भी जियो के नए प्लान्स का इंतजार रहता है. इस बार जियो ने 'धन धना धन' प्लान को एक नए अवतार में लॉन्च किया है. हालांकि, इस बार का जियो का ये प्लान सिर्फ पोस्टपेड ग्राहकों के लिए है. इसके अलावा रिलायंस अगले दो सालों में कम कीमत वाले स्मार्टफोन भी भारतीय बाजार में लाने की योजना में है.
पोस्टपेड प्लान्स पर जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा कि 400 मिलियन प्रीपेड ग्राहकों को अपनी सेवाओं से संतुष्ट करने के बाद अब बारी पोस्टपेड ग्राहकों की है.
जियो के 'धन धना धन' प्लान में अलग-अलग तरह के ऑफर हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 399 रूपए हैं. जियो के सभी पोस्टपेड प्लान में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और DISNEY + HOTSATR का सबस्क्रिप्शन मिलेगा. आइए नजर डालते हैं पूरी स्कीम पर:
इस प्लान में 75 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा मिलेगी. इस पैक के साथ एंटरटेनमेंट का फुल पैकैज भी मिलेगा, मतलब नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन. इसमें 200 जीबी डाटा को रोलओवर किया जा सकेगा.
599 के प्लान में एंटरटेनमेंट के फुल पैकैज का वीआईपी सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके अलावा 100 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा मिलेगी. इसमें 200 जीबी डाटा को रोलओवर किया जा सकेगा और फैमिली प्लान के साथ एक सिम कार्ड एकस्ट्रा मिलेगा.
इस प्लान में 150 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिग और मैसेजिंग की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसमें 200 जीबी डाटा को रोलओवर किया जा सकेगा और फैमिली प्लान के साथ दो सिम कार्ड एकस्ट्रा मिलेंगे.
इस प्लान में एंटरटेनमेंट पैकेज का वीआईपी सब्सक्रिप्शन तो मिलेगा ही, इसके अलावा इस प्लान में 200 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिग और मैसेजिंग की सुविधा मिलेगी. इसमें 500 जीबी डाटा को रोलओवर किया जा सकेगा और फैमिली प्लान के साथ तीन सिम कार्ड एकस्ट्रा मिलेंगे.
इस प्लान में 300 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिग और मैसेजिंग की सुविधा मिलेगी. एंटरटेनमेंट पैकेज के वीआईपी सब्सक्रिप्शन के साथ 500 जीबी डेटा को रोलओवर किया जा सकेगा. इस प्लान के तहत अमेरिका और यूएई में भी अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग मिलेगी.
इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लोकल सप्लायर से प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने को कहा है. रिलायंस अगले 2 सालों में 20 करोड़ स्मार्टफोन बनाना चाहता है.
कंपनी घरेलू असेम्बलर से जियो फोन का ऐसा वर्जन बनाने को लेकर बातचीत कर रही है, जो गूगल के एंड्रॉइड पर चल सके. इस फोन की कीमत करीब 4000 रुपये होगी. रिपोर्ट का कहना है कि ये फोन रिलायंस जियो के सस्ते वायरलेस प्लान के साथ दिए जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)