Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019e-फार्मेसी बाजार में रिलायंस की बड़ी डील,Netmeds में 620cr निवेश

e-फार्मेसी बाजार में रिलायंस की बड़ी डील,Netmeds में 620cr निवेश

रिलायंस के इस कदम से ऑनलाइन फार्मेसी मार्केट में कड़ी टक्कर होने वाली है.

क्‍व‍िंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
मुकेश अंबानी ने अपने पूरे साल की सैलरी छोड़ने का फैसला किया है.
i
मुकेश अंबानी ने अपने पूरे साल की सैलरी छोड़ने का फैसला किया है.
(फोटोः Bloomberg)

advertisement

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अब ऑनलाइन फॉर्मेसी कंपनी नेटमेड्स में बड़ा निवेश किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसकी खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल ने ऑनलाइन फार्मा कंपनी नेटमेड्स में लगभग 620 करोड़ रुपये की मेजॉरिटी शेयर हासिल कर ली है.

रिलायंस की रिटेल डायरेक्टर ईशा अंबानी ने एक बयान में कहा,

‘यह निवेश हमारी उस प्रतिबद्धता के मुताबिक ही है, जिसमें हमने भारत में हर व्यक्ति तक डिजिटल पहुंच की बात की है. नेटमेड्स के जुड़ने से रिलायंस रिटेल अच्छी क्वॉलिटी और किफायती हेल्थकेयर प्रोडक्ट और सर्विस दे पाएगी.’

ऑनलाइन फार्मेसी बाजार में कॉम्पी

रिलायंस के इस कदम से ऑनलाइन फार्मेसी मार्केट में कड़ी टक्कर होने वाली है.

अभी हाल ही में अमेजन ने भी ई-फॉर्मेसी बिजनेस में एंट्री ली है. साथ ही फ्लिपकार्ट भी इस बाजार में उतरने का मन बना रहा है.

रिलायंस रिटेल ने विटालिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड की इक्विटी शेयर कैपिटल में 60 फीसदी होल्डिंग खरीद लिया है, साथ ही इसकी सहायक कंपनी त्रिसारा हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड, नेटमेड्स और दाढ़ा फार्मा की 100 फीसदी डायरेक्ट इक्विटी ऑनरशिप खरीद ली है.

क्या है नेटमेड्स?

बता दें कि विटालिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनियां नेटमेड्स के नाम से जानी जाती हैं. चेन्नई स्थित विटालिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनियों ने 2015 में अपना बिजनेस शुरू किया था. इन्हीं सहायक कंपनियों में शामिल ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी Netmeds है जो ऑनलाइन ग्राहकों को फार्मासिस्टों से जोड़ती है. इन सब के अलावा यह ग्राहकों को दवाएं, न्यूट्रीशनल हेल्थ और वेलनेस प्रोडक्ट की डोर स्टेप डिलीवरी भी करती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Aug 2020,09:59 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT