advertisement
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अब ऑनलाइन फॉर्मेसी कंपनी नेटमेड्स में बड़ा निवेश किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसकी खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल ने ऑनलाइन फार्मा कंपनी नेटमेड्स में लगभग 620 करोड़ रुपये की मेजॉरिटी शेयर हासिल कर ली है.
रिलायंस की रिटेल डायरेक्टर ईशा अंबानी ने एक बयान में कहा,
रिलायंस के इस कदम से ऑनलाइन फार्मेसी मार्केट में कड़ी टक्कर होने वाली है.
रिलायंस रिटेल ने विटालिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड की इक्विटी शेयर कैपिटल में 60 फीसदी होल्डिंग खरीद लिया है, साथ ही इसकी सहायक कंपनी त्रिसारा हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड, नेटमेड्स और दाढ़ा फार्मा की 100 फीसदी डायरेक्ट इक्विटी ऑनरशिप खरीद ली है.
बता दें कि विटालिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनियां नेटमेड्स के नाम से जानी जाती हैं. चेन्नई स्थित विटालिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनियों ने 2015 में अपना बिजनेस शुरू किया था. इन्हीं सहायक कंपनियों में शामिल ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी Netmeds है जो ऑनलाइन ग्राहकों को फार्मासिस्टों से जोड़ती है. इन सब के अलावा यह ग्राहकों को दवाएं, न्यूट्रीशनल हेल्थ और वेलनेस प्रोडक्ट की डोर स्टेप डिलीवरी भी करती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)