advertisement
मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज 42 वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) चल रही है. इस एजीएम पर रिलायंस के निवेशकों की तो नजरें हैं ही साथ ही आम कंज्यूमर भी इसके फैसलों पर नजरे गड़ाए हुए है. इस मीटिंग में कई बड़े ऐलान हुए.
रिलायंस की एजीएम में कई बड़े ऐलान
जियो फाइबर सर्विस 5 सितंबर को लॉन्च
100 Mbps से लेकर 1 Gbps तक के प्लान
700 रुपये से 10,000 रुपये तक महीने का चार्ज
घर से वॉयस कॉल पर कोई चार्ज नहीं
रिलायंस के AGM में आपके काम की बातें-
18 महीनों में कर्ज मुक्त कंपनी बनेगी रिलायंस
5 साल में जियो, रिटेल कारोबार लिस्ट हो सकता है
जियो और रिटेल के लिए नए स्ट्रेटेजिक निवेशक की खोज जारी
अगले साल में 15% ग्रोथ की उम्मीद
रिलायंस के अपने 72 चैनलों के जरिए 80 करोड़ दर्शकों तक पहुंचा है. देश का एक चौथाई डिजिटल कंज्मप्शन नेटवर्क 18 के प्लेटफॉर्म पर हो रहा है.
Jio LoT प्लेटफॉर्म 1 जनवरी 2020 से पूरे देश में
1 साल में गीगा-फाइबर घर-घर तक पहुंचेगा
गीगा-फाइबर देश के 2 करोड़ घरों तक पहुंचेगा
सभी केबल ऑपरेटर्स के साथ पार्टनरशिप का लक्ष्य
गीगा-फाइबर 50 लाख घरों तक पहुंच चुका है
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक रिलायंस जियो एजीएम के बाद 600 रुपये के मंथली चार्ज पर कॉम्बो प्लान का ऐलान कर सकती है. इसके तहत ग्राहक को एक साथ ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और आईपीटीवी सर्विस ऑफर की जा सकती है. अगर रिलायंस जियो ने इस प्लान का ऐलान किया तो यह इन तीनों बाजार में उथलपुथल पैदा कर सकता है. इससे इसकी कंपीटिटर कंपनियों को और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. रिलायंस की मोबाइल इंटरनेट चार्ज ने बाजार में बड़ा बदलाव किया था.लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों को काफी सस्ते डेटा प्लान लांच करने पड़े.
रिलायंस अपनी इस एजीएम में जियो फोन 3 से पर्दा उठा सकता है. जियो फोन 3 में Kai OS के दिये जाने की उम्मीद है. पिछली लगातार दो एजीएम में रिलायंस ने दो जियो फोन लॉन्च किए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)