Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रिलायंस AGM में जियो फाइबर, सेट टॉप बॉक्स, क्लाउड सर्विस लॉन्च

रिलायंस AGM में जियो फाइबर, सेट टॉप बॉक्स, क्लाउड सर्विस लॉन्च

गीगा-फाइबर में ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और टेलीविजन की सुविधाएं एक साथ मिल सकेंगी

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
i
null
null

advertisement

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज 42 वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) चल रही है. इस एजीएम पर रिलायंस के निवेशकों की तो नजरें हैं ही साथ ही आम कंज्यूमर भी इसके फैसलों पर नजरे गड़ाए हुए है. इस मीटिंग में कई बड़े ऐलान हुए.

रिलायंस की एजीएम में कई बड़े ऐलान

जियो फाइबर सर्विस 5 सितंबर को लॉन्च

100 Mbps से लेकर 1 Gbps तक के प्लान

700 रुपये से 10,000 रुपये तक महीने का चार्ज

घर से वॉयस कॉल पर कोई चार्ज नहीं

रिलायंस के AGM में आपके काम की बातें-

Reliance AGM 2019 की बड़ी बातें आसान भाषा में: JioFiber, JioTV और नए डाटा प्लान सब कुछ

कंपनी की ग्रोथ पर मुकेश अंबानी-

18 महीनों में कर्ज मुक्त कंपनी बनेगी रिलायंस

5 साल में जियो, रिटेल कारोबार लिस्ट हो सकता है

जियो और रिटेल के लिए नए स्ट्रेटेजिक निवेशक की खोज जारी

अगले साल में 15% ग्रोथ की उम्मीद

Reliance AGM Live: मीडिया और एंटरटनेमेंट में रिलायंस

रिलायंस के अपने 72 चैनलों के जरिए 80 करोड़ दर्शकों तक पहुंचा है. देश का एक चौथाई डिजिटल कंज्मप्शन नेटवर्क 18 के प्लेटफॉर्म पर हो रहा है.

Reliance AGM Live: ईशा और आकाश अंबानी ने लॉन्च किया जियो सेट टॉप बॉक्स

Reliance AGM Live: गीगा-फाइबर को लेकर बड़े ऐलान

Jio LoT प्लेटफॉर्म 1 जनवरी 2020 से पूरे देश में

1 साल में गीगा-फाइबर घर-घर तक पहुंचेगा

गीगा-फाइबर देश के 2 करोड़ घरों तक पहुंचेगा

सभी केबल ऑपरेटर्स के साथ पार्टनरशिप का लक्ष्य

गीगा-फाइबर 50 लाख घरों तक पहुंच चुका है

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुकेश अंबानी के संबोधन की बड़ी बातें

मुकेश अंबानी के संबोधन की बड़ी बातें-

  • रिलायंस देश का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर
  • जियो के अब 34 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स
  • भारतीय इकनॉमी में स्लोडाउन अस्थायी
  • 2019 में कंपनी देश की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी
  • कंज्यूमर कारोबार का EBITDA 32% रहा
  • सऊदी अरामको 75 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी

रिलायंस की 42वीं AGM में मुकेश अंबानी का संबोधन

600 रुपये में आ सकता है Triple play Plan

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक रिलायंस जियो एजीएम के बाद 600 रुपये के मंथली चार्ज पर कॉम्बो प्लान का ऐलान कर सकती है. इसके तहत ग्राहक को एक साथ ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और आईपीटीवी सर्विस ऑफर की जा सकती है. अगर रिलायंस जियो ने इस प्लान का ऐलान किया तो यह इन तीनों बाजार में उथलपुथल पैदा कर सकता है. इससे इसकी कंपीटिटर कंपनियों को और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. रिलायंस की मोबाइल इंटरनेट चार्ज ने बाजार में बड़ा बदलाव किया था.लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों को काफी सस्ते डेटा प्लान लांच करने पड़े.

Reliance AGM 2019 Live Updates in Hindi | जियो फोन 3 से उठ सकता है पर्दा

रिलायंस अपनी इस एजीएम में जियो फोन 3 से पर्दा उठा सकता है. जियो फोन 3 में Kai OS के दिये जाने की उम्मीद है. पिछली लगातार दो एजीएम में रिलायंस ने दो जियो फोन लॉन्च किए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Aug 2019,10:57 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT