advertisement
रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी ऐलान के एक दिन बाद ही 07 फरवरी को देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी ब्याज दरों में कटौती की है. एसबीआई ने अपना मार्जिनल कॉस्ट लैंडिंग रेट (MCLR) घटाया है, जिससे अब आपकी EMI में हल्की राहत मिलेगी. लेकिन एक और खबर है जो फिक्स डिपॉजिट वालों को थोड़ा निराश कर सकती है. SBI ने अपने फिक्स डिपॉजिट पर भी ब्याज दरों में कटौती की है.
बैंक ने MCLR में यह कटौती रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों की घोषणा के एक दिन बाद की है. रिजर्व बैंक ने बैठक के बाद गुरुवार को रेपो रेट 5.15 परसेंट पर बरकरार रखा था. हालांकि केंद्रीय बैंक ने एक लाख करोड़ रुपये तक की राशि के लिए लॉन्ग टर्म रेपो की घोषणा की. इससे कमर्शियल बैंकों के लिये कर्ज जुटाना सस्ता हो गया.
एसबीआई ने कहा कि उसने बैंकिंग प्रणाली में लिक्विडिटी की अधिकता को देखते हुए दो करोड़ रुपये से कम के रिटेल जमा तथा दो करोड़ रुपये से अधिक के फिक्स डिपॉजिट की ब्याज दरों में भी एडजस्टमेंट किया है. खुदरा जमा के लिये ब्याज दर में 0.1 से 0.5 प्रतिशत तक की तथा थोक जमा में 0.25 प्रतिशत से 0.50 प्रतिशत तक की कटौती की गयी है. नयी दरें 10 फरवरी से प्रभावी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)